चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें क्या है वजह ?

सुरक्षा कारणों से भारत अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है और दुबई जैसे निष्पक्ष स्थान पर खेलने को तैयार है।

मुंबई: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है।

पाकिस्तान की बजाय चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई जैसे निष्पक्ष जगह पर खेलने को तैयार है बीसीसीआई। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ना जाने का फैसला पक्का है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इस बारे में पाक बोर्ड को लिखित में सूचित कर दिया गया है। सरकार से बातचीत के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

Latest Videos

अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में रैंकिंग में टॉप 8 टीमें खेलेंगी। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भी भारत ने खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे।

पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध सामान्य होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले से यह उम्मीद टूट गई है। 2015 के बाद पहली बार दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई थी। पाकिस्तान के गृह मंत्री और क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा