IND vs AFG, World Cup 2023: कोहली के गढ़ में भिड़ेगी भारत और अफगानिस्तान की टीम, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी रोहित शर्मा एंड गैंग

India vs Afghanistan 9th ODI world cup match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में हम आपको बताते हैं पॉसिबल प्लेइंग 11 और मैच डीटेल्स...

स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरी थी, जिसमें भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए पहली जीत हासिल की थी और अब रोहित शर्मा और उनकी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान को शिकस्त देना चाहेगी। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

भारत बनाम अफगानिस्तान ODI रिकॉर्ड

Latest Videos

भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई रहा है। भारत और अफगानिस्तान की टीम इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में आमने-सामने थी। इस मैच में भारत ने 225 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान को दिया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम हासिल नहीं कर पाई थी और भारत ने यह मैच अपने नाम किया था। इस मैच में मोहम्मद शमी ने विश्व कप में अपनी पहली हैट्रिक ली थी और टीम इंडिया ने 11 रन से जीत दर्ज की थी।

दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप का कोई मैच खेलेगी। इससे पहले दिल्ली के मैदान पर टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीते थे। सबसे पहले 1987 में उसने आस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया था। इसके बाद 1996 में श्रीलंका के खिलाफ भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2011 में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को विश्व कप में पांच विकेट से शिकस्त दी थी।

कब, कहां, कैसे देखें भारत और अफगानिस्तान का मैच

भारत और अफगानिस्तान का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी कि दोपहर 1:30 बजे होगा। आप भारत और अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप disney+ हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग-11

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

और पढ़ें- 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने क्यों नहीं बनाई सेंचुरी, 1st टाइम वीरेंद्र सहवाग ने किया‌ खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम