Ind Vs Afg T20 second match: यशस्वी और शिवम की आतिशी बल्लेबाजी से भारत की 6 विकेट से जीत, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की आतिशी पारी ने इस जीत की नींव रखी।

Ind Vs Afg T20 match: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत लिया है। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की आतिशी पारी ने इस जीत की नींव रखी और भारत ने छह विकेट से यह मैच जीत लिया।

भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला सीरीज

Latest Videos

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की इस सीरीज में पहले दो मैचों को भारत ने जीत लिया है। इस तरह दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस सीरीज पर भारत का कब्जा हो चुका है। सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका है।

अफगानिस्तान ने की पहले बैटिंग

टॉस होने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर उतरे। अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने भी बेजोड़ बल्लेबाजी कर शानदार 173 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, शुरूआती झटकों के बीच मिडिल आर्डर बल्लेबाज गुलबदीन नईब ने शानदार फिफ्टी जड़ा। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन, इब्राहिम जादरान 8 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई दो रन पर आउट हो गए। गुलबदीन नईब ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। उनको अक्षर पटेल ने आउट किया। मोहम्मद नबी ने 14, नजीबुल्लाह जादरान ने 23, करीम जनत ने 20 रन बनाए। दस विकेट गंवाकर अफगानिस्तान ने 172 रन बनाएं।

173 रनों के लक्ष्य को आसानी से किया हासिल

अफगानिस्तान की टीम को मिले 173 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने आतिशी बल्लेबाजी की। हालांकि, भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मिला। वह शून्य रन पर फजलहक फारूकी की गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली भी 29 रन ही बना सके। लेकिन यशस्वी जायसवाल के 68 और शिवम दुबे के 63 रनों की बदौलत भारत ने छह विकेट से अफगानिस्तान को हरा दिया। शिवम दुबे 32 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार छक्के और पांच चौके जमाए। जबकि छह सिक्सर और पांच बाउंड्री यशस्वी जायसवाल ने लगाए। अफगानिस्तान के करीम जनत ने दो विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी और ईशान किशन का नाम नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025