IND V/S AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट की 40 हजार टिकटें बिकीं, ऑस्ट्रेलिया की बौखलाहट पर बोले रोहित- 'पिच नहीं खेल पर ध्यान दो'

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले ही नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने विवाद खड़ा कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को चुप करा दिया है।

 

IND V/S AUS 1st Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी यानि गुरूवार से होने जा रही है, इससे पहले ही पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आक्रामक रूख अपनाया तो कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी बात कही कि सबकी बोलती बंद हो गई। जब कप्तान रोहित से पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि पिच नहीं बल्कि खेल पर ध्यान देना चाहिए। कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों का जवाब दिया और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपना पक्ष सामने रखा।

क्वालिटी क्रिकेट खेलनी होगी
रोहित शर्मा ने नागपुर की पिच को लेकर कहा कि यहां की पिच को ज्यादा मत देखो, बस क्रिकट खेलो। उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर में सिर्फ अच्छा खेलने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि हम सभी को क्वालिटी क्रिकेट खेलनी होगी। सूर्यकुमार यादव के सवाल पर रोहित ने कहा कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं तो सूर्या के पास शानदार क्रिकेटिंग एबिलिटी है। अब टीम इंडिया में किसे शामिल किया जाएगा यह निर्णय मैच से कुछ पहले होगा।

Latest Videos

स्पिनर्स को लेकर रोहित का बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं और सभी खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है तो वे बेहतरीन खेल दिखाते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम बेहतरीन स्पिन कांबिनेशन के साथ टेस्ट मैच में उतरेंगे। रिषभ पंत को लेकर कप्तान ने कहा कि पंत जैसे प्लेयर को हम मिस करेंगे। हमने पूरी तरह से प्लानिंग की है और पंत की भरपाई करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास बेहतरीन टीम है और हम अपनी प्लानिंग के अनुसार काम करेंगे।

नागपुर टेस्ट की 40 हजार टिकटें बुक
टेस्ट क्रिकेट के लिए यह गुड न्यूज है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए 40000 टिकटें बुक हो चुकी हैं। इससे साफ है कि मैदान पर खिलाड़ियों को दर्शकों का शोर सुनने को मिलेगा। इस बारे में जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लड़ेगा भारत, क्या 11 वर्षों का विजयरथ रोक पाएगी कंगारू टीम?

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज