भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aust) के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शेड्यूल है। टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी शुरू की और मिचेल मार्श ने टी20 के अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी।
Ind vs Aus ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 188 रनों पर ही ढेर कर दिया। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी का फैसला किया और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। तब ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन मार्श को जडेजा ने 81 के निजी स्कोर पर चलता किया, इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भराभरा कर गिर गई।
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने 5 रन बनाए और आउट हो गए, वहीं मिचेल मार्श ने सिर्फ 65 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन ठोंक डाले। रविंद्र जडेजा ने मार्श का विकेट लिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ 22 रन पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। लाबुसाने ने 15 और जोश इंग्लिश ने 26 रनों की पारी खेली। कैमरन ग्रीन 12 रन बनाकर आउट हुए, ग्लेन मैक्सवेल ने 8 रन और स्टोइनिश ने 5 रन बनाए। सीन एबाट खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क ने 4 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर ही ढेर हो गई।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेट
कैसी रही टीम इंडिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ओपनिंग की। मैच के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 77 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया और स्टीव स्मिथ को 22 रनों की नीजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने कैच करा दिया। खतरनाक बैटिंग कर रहे मिचेल मार्श को 81 के निजी स्कोर पर जडेजा ने आउट करा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद लाबुसेन को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया। फिर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को क्लीन बोल्ड करके 5वां झटका दिया। कुछ देर बाद ही कैमरन ग्रीन को भी शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी और सिराज ने कंगारू टीम को 188 पर ऑलआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें