भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे: पहले मिचेल मार्श ने डराया फिर जडेजा ने फंसाया, बाद में शमी-सिराज ने कमाल दिखाया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aust) के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शेड्यूल है। टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी शुरू की और मिचेल मार्श ने टी20 के अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी।

 

Ind vs Aus ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 188 रनों पर ही ढेर कर दिया। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी का फैसला किया और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। तब ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन मार्श को जडेजा ने 81 के निजी स्कोर पर चलता किया, इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भराभरा कर गिर गई।

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने 5 रन बनाए और आउट हो गए, वहीं मिचेल मार्श ने सिर्फ 65 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन ठोंक डाले। रविंद्र जडेजा ने मार्श का विकेट लिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ 22 रन पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। लाबुसाने ने 15 और जोश इंग्लिश ने 26 रनों की पारी खेली। कैमरन ग्रीन 12 रन बनाकर आउट हुए, ग्लेन मैक्सवेल ने 8 रन और स्टोइनिश ने 5 रन बनाए। सीन एबाट खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क ने 4 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर ही ढेर हो गई।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेट

कैसी रही टीम इंडिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ओपनिंग की। मैच के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 77 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया और स्टीव स्मिथ को 22 रनों की नीजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने कैच करा दिया। खतरनाक बैटिंग कर रहे मिचेल मार्श को 81 के निजी स्कोर पर जडेजा ने आउट करा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद लाबुसेन को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया। फिर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को क्लीन बोल्ड करके 5वां झटका दिया। कुछ देर बाद ही कैमरन ग्रीन को भी शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी और सिराज ने कंगारू टीम को 188 पर ऑलआउट कर दिया।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कोच? तीन बड़े दावेदार- तीनों बड़े धुरंधर, एक तो कई बार कर चुके हैं अप्लाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'