कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कोच? तीन बड़े दावेदार- तीनों बड़े धुरंधर, एक तो कई बार कर चुके हैं अप्लाई

| Mar 17 2023, 03:36 PM IST

mahendra singh dhoni, dhoni twitter account, dhoni twitter blue tick, dhoni news, twitter blue tick controversy
कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कोच? तीन बड़े दावेदार- तीनों बड़े धुरंधर, एक तो कई बार कर चुके हैं अप्लाई
Share this Article
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सार

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का अगला बड़ा टार्गेट 2023 का वनडे वर्ल्ड कप है और इसके बाद संभवतः भारतीय टीम के लिए नए कोच का चयन किया जाएगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन टीम का कोच बन सकता है।

 

Team India Next Coach. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के विकल्प की तलाश शुरू हो चुकी है और बीसीसीआई संभावित नामों पर विचार कर रहा है। हेड कोच राहुल द्रविड़ के अंडर भारतीय टीम टी20 का वर्ल्ड कप गंवा चुकी है लेकिन असली अग्निपरीक्षा इस साल होने वाला वनडे विश्वकप है। यह भारत में ही खेला जाएगा और टीम इंडिया को यह विश्व कप जिताने के लिए कोच राहुल द्रविड़ काफी मेहनत भी कर रहे है। लेकिन अगले कोच के नाम पर 3 पूर्व खिलाड़ियों ने दावेदारी पेश की है।

महेंद्र सिंह धोनी

Subscribe to get breaking news alerts

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले शानदार कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी अगला कोच बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो टीम इंडिया फिर से विश्व चैंपियन बन सकती है। धोनी ऐसे व्यक्ति हैं जो मैदान पर रहकर या मैदान से बाहर रहकर भी टीम के लिए जीत तय कर सकते हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी सबसे प्रबल है।

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग भी टीम के लिए शानदार कोच साबित हो सकते हैं। मैदान पर आक्रामक खेल दिखाने वाला यह खिलाड़ी आक्रामक कोच भी साबित हो सकता है। वे टीम इंडिया के अगले कोच बनने के बड़े दावेदार हैं। वीरेंद्र सहवाग कई बार टीम का कोच बनने के लिए अप्लाई कर चुके हैं लेकिन रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के रहते उन्हें मौका नहीं मिल पाया।

माइकल हेसन

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच माइकल हेसन भी भारतीय टीम का कोच बनने के बड़े दावेदार हैं। इन्हीं के कोच रहते न्यूजीलैंड की टीम 2015 के वनडे विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी। वहीं माइकल हेसन के कोच रहते ही किवी टीम ने विदेश जाकर भी टेस्ट मैच जीते। वनडे और टी20 की कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीती। हेसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं। माना जा रहा है कि वे भी भारतीय टीम के अगले कोच बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

मेरे पास आधार कार्ड है...शोएब अख्तर के बयान ने मचाई खलबली, जानें पाकिस्तानी गेंदबाज ने और क्या कहा?

 

 

 

Top Stories