रजनीकांत ने देखा मैच...11 साल बाद वानखेड़े में जीत, जडेजा का चीता स्टाइल कैच- ये हैं हैरान करने वाले मोमेंट्स

Ind vs Aus 1st ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है। इस मैच में कई हैरान करने वाले मोमेंट्स भी आए। केएल राहुल और जडेजा ने पहले फील्डिंग फिर बैटिंग में बेहतरीन खेल दिखाया। यह हैं मैच को टॉप मोमेंट्स…।

Manoj Kumar | Published : Mar 18, 2023 3:37 AM IST
18
रजनीकांत ने देखा मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच देखने के बॉलीवुड सहित राजनीति क्षेत्र से कई हस्तियां पहुंची। रजनीकांत और अजय देवगन के अलावा बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी मैच देखा। इसके अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस, एनसीपी लीडर शरद पवार और पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन ने भी वीआईपी लाउंज में बैठकर मैच का आनंद लिया।

28
मैदान में सचिन...सचिन की गूंज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में सचिन…सचिन की गूंज सुनाई दी। दरअसल, सचिन के नाम पर एक स्टैंड का नामकरण किया गया है और उसमें बैठे दर्शकों की तरफ जब भी कैमरा घूमता तो वे सचिन…सचिन की नारेबाजी करते दिखे।

38
11 साल बाद वानखेड़े में मिली जीत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने 11 साल के बाद जीत दर्ज की है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच वाइजैक में 19 मार्च को खेला जाएगा।

48
गिल ने दो कैच छोड़े- दो जीवनदान मिले

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने पहले फील्डिंग करते समय दो आसान कैच टपका दिए लेकिन जब बैटिंग करने उतरे तो उन्हें दो जीवनदान भी मिले। इससे उनके कैच छोड़ने की भरपाई हो गई।

58
कोहली का नाटू-नाटू स्टाइल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने नाटू-नाटू गाने की स्टाइल पर पैर थिरकाए तो फैंस ने वह वीडियो वायरल कर दिया। कोहली अक्सर मैदान पर अलग-अलग स्टाइल में डांस करते हैं और खुशी का इजहार करते हैं।

68
रविंद्र जडेजा का चीता स्टाइल

मैदान पर रविंद्र जडेजा हो और कुल अलग न करें, यह हो ही नहीं सकता है। फील्डिंग करते वक्त जडेजा ने प्वाइंट पर शानदार कैच पकड़ा और यह चीता स्टाइल में बेस्ट कैच रहा। जडेजा ने बैटिंग करते वक्त धैर्य दिखाया और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाकर ही लौटे।

78
ट्रू जेंटलमैन गेम स्पिरीट दिखी

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर नोंकझोक होती रहती है और खिलाड़ियों के लिए यह आम बात है। लेकिन कुछ मोमेंट्स ऐसे भी होते हैं जब आप करते हैं कि यह है असली जेंटलमैन गेम। इस फोटो मेंं आप देख सकते हैं कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज के जूते बांधने में मदद कर रहे हैं।

88
रोनाल्डो की तरह सिराज ने किया जंप

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी ने 3-3 विकेट लिए। विकेट लेने के बाद सिराज तो रोनाल्डो की तरह हवा में उछल गए। वहीं भारतीय बैटिंग करते समय जिस वक्त ईशान किशन आउट हुए तब मिचेल स्टार्क की खुशी देखते ही बन रही थी।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: आथिया- राहुल से लेकर नताशा-हार्दिक तक...यह हैं टी20 लीग की खूबसूरत जोड़ियां- 6PHOTOS
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos