IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी हो सकती है सूर्यकुमार यादव की ब्रिगेड

Published : Oct 29, 2025, 07:00 AM IST
India vs Australia 1st T20I 2025

सार

India vs Australia 1st T20I 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज आगाज 29 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका क्रिकेट ग्राउंड में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

IND vs AUS 1st T20 Predicted Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में शानदार कम बैक करना चाहेगी, जिसका आगाज 29 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 से शुरू होगा। इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी वनडे कप्तान मिशेल मार्श ही संभाल रहे हैं। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 कैसे हो सकती है और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं, आइए नजर डालते हैं...

कब कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दिन में 1:45 पर शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, ताजा अपडेट और अन्य डिटेल्स आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम, T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देख घबराए ऑस्ट्रेलियंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय टीम को 20 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 बार जीती है और एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। पिछले पांच मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है। उसे चार मुकाबले में जीत मिली और ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में भी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और इस सीरीज को अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका उन्होंने निभाई थी।

ये भी पढ़ें- ODI क्रिकेट के टॉप-5 सिक्सर किंग, 4 ले चुके हैं संन्यास

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 संभावित प्लेइंग 11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड और नाथन एलिस। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैपी बर्थडे जसप्रीत बुमराहः 16 बार 5 विकेट, ये हैं क्रिकेटर के कुछ खास अचीवमेंट
Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह