कैच ऑफ द सेंचुरी: गेंद पर बाज की तरह झपटे स्टीव स्मिथ और पंड्या का काम-तमाम, इस कैच ने स्टेडियम में मचा दी सनसनी

Published : Mar 19, 2023, 04:21 PM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 04:29 PM IST
steave smith

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया और मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से कैच पकड़ा वह चर्चा में है। वाकई यह कैच ऑफ द सेंचुरी (Catch Of The Century) कहा जा रहा है। 

Steve Smith Amazing Catch. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया और मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से कैच पकड़ा वह चर्चा में है। वाकई यह शानदार कैच रहा जिस पर हार्दिक पंड्या को भी विश्वास नहीं हुआ। स्मिथ ने एक नहीं बल्कि दो कैच ऐसे पकड़े जो किसी भी नए क्रिकेटर को सीखने के लिए काफी है। अब इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है।

10वें ओवर में पकड़ा शानदार कैच

जिस वक्त ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 4 विकेट लेकर भारत की शुरूआत को ध्वस्त कर दिया था, उस वक्त हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए पहुंचे। पारी के 10वें ओवर में सीए एबॉट गेंदबाजी के लिए आए और हार्दिक पंड्या ने कट शाट मारा लेकिन वे स्टीव स्मिथ को नहीं भेद पाए। स्मिथ हवा में उछले और बाज की तरह से गेंद को पंजे में फंसा लिया। हार्दिक पंड्या को भी विश्वास नहीं हुआ कि उनका कैच पकड़ा जा चुका है। यह भारत का 5वां विकेट था और स्टीव स्मिथ ने इससे पहले स्लिप पर भी एक शानदार कैच पकड़ा था।

भारत की पारी 117 पर खत्म हुई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बैटिंग लेकिन पूरी टीम 26वें ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय पारी को तहस-नहस करने में बड़ी भूमिका निभाई और 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नैथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI: टीम इंडिया 117 रनों पर ऑलआउट, मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट

 

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?