भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI: 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 121 रन, भारत की 10 विकेट से करारी हार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज बराबर हो गई है।

 

 

Manoj Kumar | Published : Mar 19, 2023 7:43 AM IST / Updated: Mar 19 2023, 05:32 PM IST

IND vs AUS 2nd ODI Updates. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी की और भारत को सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद मिशेल मार्श ने 36 गेंद पर नाबाद 66 रन और ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर भारत पर बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य सिर्फ 11 ओवर में ही पूरा कर लिया।

भारत ने बनाए थे 117 रन

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बैटिंग लेकिन पूरी टीम 26वें ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय पारी को तहस-नहस करने में बड़ी भूमिका निभाई और 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नैथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए।

दोनों टीमों में दो-दो बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। ईशान किशन इस मैच से बाहर हैं और रोहित शर्मा-शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। वहीं शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल की जगह एलेक्स केरी को शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज एलिस को भी टीम में शामिल किया गया है।

1-0 से आगे है टीम इंडिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी वहीं टीम इंडिया वाइजैग में ही सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

वाइजैग में भारत का रिकार्ड

विशाखापट्टनम के इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2013 में मुकाबला गंवाया था और इस मैदान पर भारत की एकमात्र हार भी है। यानि 10 साल से टीम इंडिया यहां अजेय रही है। वाइजैग के मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 9 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 8 जीते हैं और 1 में हार मिली है। यह हार वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की पिछली भिड़ंत 2010 में हुई थी जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।

यह है टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह है टीम ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, लाबुसाने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, एलिस, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबाट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, डेविड वार्नर।

यह भी पढ़ें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विशाखापट्नम में 10 साल से नहीं हारा भारत, यहां 13 साल बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानें 10 अनोखे फैक्ट्स

Share this article
click me!