सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टन में 19 मार्च को शेड्यूल है। वाइजैग का यह मैदान टीम इंडिया के लिए बेहद लकी है और यहां पिछले 10 साल से भारतीय टीम नहीं हारी है।
Ind vs Aus 2nd ODI. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में शेड्यूल है। यह मैदान भारतीय टीम के लिए बेहद लकी है क्योंकि यहां टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई मैच नहीं गंवाया है। यहां टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 80 प्रतिशत है। भारत के निशाने पर सीरीज जीत होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी। कुल मिलाकर यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
वाइजैग में भारत का रिकार्ड
विशाखापट्टनम के इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2013 में मुकाबला गंवाया था और इस मैदान पर भारत की एकमात्र हार भी है। यानि 10 साल से टीम इंडिया यहां अजेय रही है। वाइजैग के मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 9 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 8 जीते हैं और 1 में हार मिली है। यह हार वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की पिछली भिड़ंत 2010 में हुई थी जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के 10 अनोखे फैक्ट्स
- सबसे ज्यादा स्कोर- 2020 में ऑस्ट्रेलिया 389 रन बना चुकी है
- सबसे कम स्कोर- 1981 में भारतीय टीम 63 पर ऑलआउट रही
- सबसे बड़ी जीत- ऑस्ट्रेलिया 2004 में 208 रनों से जीता था
- सबसे छोटी जीत- 1992 में ऑस्ट्रेलिया 1 रन से मैच जीती
- सबसे ज्यादा रन- सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 3077 रन बनाए
- सबसे बड़ी पारी- 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए
- सबसे ज्यादा सेंचुरी- सचिन ने कुल 9 शतक लगाए थे
- सबसे ज्यादा छक्के- रोहित शर्मा ने टीम के खिलाफ 76 छक्के जड़े
- सबसे ज्यादा विकेट- ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ 55 विकेट लिए
- सबसे अच्छी बॉलिंग- मुरली कार्तिक ने 27 रन देकर 6 विकेट लिए
कुलदीप यादव सफल खिलाड़ी
विशाखापट्टनम मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कुलदीप यादव ने यहां कुल 3 मैच खेले हैं और 9 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली का रिकार्ड शानदार रहा है। विराट ने 6 मैच में कुल 556 रन बनाए हैं। विराट का हाइएस्ट स्कोर 157 रन का है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह मैदान बेहतरीन है क्योंकि उन्होंने वाइजैग में 6 पारियों में 342 रन बनाए हैं। एक शतक रोहित के नाम भी दर्ज है। रोहित का बेस्ट स्कोर 159 रन का है।
यह है टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
यह है टीम ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, लाबुसाने, जोश इंग्लिश, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबाट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, डेविड वार्नर।
यह भी पढ़ें
सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि IPL में नहीं दिखेंगे ये 8 स्टार क्रिकेटर, इनके बिना लगेगा सीजन अधूरा