IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत की टीम कैसी होगी? ये 11 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Published : Nov 04, 2025, 10:55 AM IST
India vs Australia 4th T20 Playing 11

सार

Australia vs India 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के पीपल फर्स्ट स्टेडियम (कैरारा स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम कौन से खिलाड़ियों को उतार सकती है आइए जानें... 

India vs Australia 4th T20 Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज चल रही है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना चाहती है, तो उसे 6 नवंबर को होने वाले मुकाबले को जितना होगा। ये मैच गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम कॉन्फिडेंट से भरपूर अच्छी लय में नजर आ रही है, पिछले बार टीम में तीन बदलाव हुए थे। ऐसे में इस बार प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं आइए जानें-

सैमसन और राणा की वापसी मुश्किल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरी T20 मुकाबले में हर्षित राणा और संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह की भी टीम में वापसी हुई। अर्शदीप ने तीन विकेट मैच में चटकाए थे। वहीं, जितेश शर्मा ने भी अच्छी बैटिंग की। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में प्लेइंग 11 में ये तीन खिलाड़ी जरूर शामिल होंगे। वहीं, कुलदीप यादव प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे, वो वापिस भारत लौट आए हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में रनों की बौछार करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे चौथा मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी वाले पास ट्रेविस हेड भी मौजूद नहीं होंगे। वहीं, तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है, इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बेन ड्वारशुइस की एंट्री हुई है।

ये भी पढ़ें- World Cup 2025 में कैसा रहा भारत का सफर, देखें चैंपियन बनने की दास्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पॉसिबल प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!