
India vs England 2nd Test Day 4: बर्मिंघम टेस्ट (Birmingham Test) में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल टारगेट रखा और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम के 3 अहम बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए। शनिवार को स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 72/3 रहा। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 536 रनों की आवश्यकता है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड जीत चुका है।
ओली पोप (Ollie Pope) 24 और हैरी ब्रूक (Harry Brook) 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। आकाश दीप (Akash Deep) ने जो रूट (Joe Root) को 6 रन और बेन डकेट (Ben Duckett) को 25 रन पर बोल्ड किया। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) को शून्य पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 69 रन पर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 161 रन की जबरदस्त पारी खेली और एक ही टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 28 रन, लोकेश राहुल ने 55 रन, करुण नायर ने 26 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 12 रनों का योगदान दिया।
पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गया था। इससे भारत को 180 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके जबकि आकाश दीप (Akash Deep) ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।