India vs England: एजबेस्टन टेस्ट से पहले गौतम गंभीर के जिगरी की छुट्टी, टेस्ट टीम से हुआ पत्ता साफ

Published : Jun 26, 2025, 02:00 PM IST
Harshit-Rana-release-from-team-India

सार

Team India changes before 2nd test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल। हर्षित राणा को टीम से रिलीज किया गया। गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट के बाद हर्षित के चयन पर सफाई दी थी।

Harshit Rana out of team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज उनके होम ग्राउंड पर खेल रही हैं। जिसका पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, इसमें भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की कैप्टंसी में अब भारतीय टीम 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले ही गौतम गंभीर के करीबी हर्षित राणा की टीम से छुट्टी हो गई है। बता दें कि लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किए जाने पर सफाई भी दी थी।

टीम के साथ बर्मिंघम नहीं पहुंचे हर्षित राणा (Team India changes before 2nd test)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा टीम के साथ बर्मिंघम नहीं आए हैं। उन्हें टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन लीड्स टेस्ट से पहले उनकी टीम में हुई एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि उनका मौजूदा प्रदर्शन भी काफी एवरेज था, फिर भी उन्हें अंशुल कम्बोज और मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई। बताया जाता है कि हर्षित राणा हेड कोच गौतम गंभीर के खास हैं। गंभीर की कोचिंग में दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें हर्षित राणा ने 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए थे। पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी गेंद से ट्रेविस हेड को आउट करके सुर्खियां बटोरी थी।

गौतम गंभीर ने दी सफाई (Gautam Gambhir Harshit Rana connection)

लीड्स टेस्ट में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम में किसी खिलाड़ी को हल्की चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें ऑप्शन के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि, वह खिलाड़ी समय रहते ठीक हो गया, इसलिए हर्षित राणा को बरकरार रखना जरूरी नहीं था। उन्होंने कहा हर्षित राणा को लेकर मैं चीफ कलेक्टर से बात करूंगा और फिर फैसला लिया जाएगा।

भारतीय टीम का अपडेट स्क्वाड (India squad update for Edgbaston test)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह
T20i WC 2026: ईशान किशन ने इन 3 खिलाड़ियों का बिगाड़ दिया खेल