Ind vs Eng 2nd Test: मोहम्मद सिराज का छह विकेट का कमाल, भारत ने 244 रन की बढ़त बनाई

Published : Jul 05, 2025, 12:09 AM ISTUpdated : Jul 05, 2025, 12:10 AM IST
Ind Vs England 2nd test third day match

सार

Ind vs Eng 2nd Test Edgbaston में भारत ने मोहम्मद सिराज के छह विकेट और आकाश दीप के चार विकेट से इंग्लैंड को 407 रन पर समेटा। भारत ने पहली पारी में 180 रन की बढ़त ली और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 64/1 बना लिया।

Ind vs Eng 2nd Test: एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट (Ind vs Eng 2nd Test) में भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके जबकि आकाश दीप (Akash Deep) ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त हासिल की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 64/1 रन बना लिए, जिससे भारत की कुल बढ़त 244 रन हो गई है।

ब्रुक-स्मिथ की धमाकेदार साझेदारी

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 से खेल की शुरुआत की। पहले सत्र में सिराज ने जो रूट (22) और कप्तान बेन स्टोक्स (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद हैरी ब्रुक (Harry Brook) और जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने छठे विकेट के लिए 300 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत पर दबाव बनाया। ब्रुक ने 158 रन की शानदार पारी खेली, जबकि स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे।

सिराज-दीप ने किया कमाल

ब्रुक को आकाश दीप ने आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। दीप ने क्रिस वोक्स को भी पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने लगातार ओवरों में तीन विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी 407 रन पर समेट दी। सिराज ने 6/70 और आकाश दीप ने 4/103 का स्पैल फेंका।

भारतीय दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने आक्रामक शुरुआत की। भारत ने सिर्फ 8 ओवर में 50 रन पूरे किए। हालांकि, जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत की कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है।

इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड पारी

स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए सातवें नंबर या उससे नीचे खेलते हुए सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने केएस रणजीतसिंहजी का 1897 में बनाया गया 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लिश टीम जीत चुकी है। भारत के लिए दूसरा मैच अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर दूसरा मैच ड्रा भी होता है तो इंग्लैंड की बढ़त बरकरार रहेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL