India vs England 4th Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 264/4 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, दिन का सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया को तब लगा जब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक तेज़ बॉल पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: KL Rahul Birthday: 100 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों की लाइनें... केएल राहुल की कमाई देख घूम जाएगा दिमाग
68वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले से लगकर उनके दाहिने पैर पर जा लगी। ज़ोरदार चोट से उनका पैर तुरंत सूज गया और खून बहने लगा। पंत दर्द से कराहते हुए ज़मीन पर बैठ गए और खड़े तक नहीं हो सके। स्थिति गंभीर देखकर एंबुलेंस को मैदान में बुलाया गया और पंत को रिटायर्ड हर्ट कर बाहर ले जाया गया। उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी के लिए आए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर से डीएसपी तक: हरमनप्रीत कौर की लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ
टॉस जीतने के बाद इंग्लिश कप्तान ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी यशस्वी जयसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन की अहम साझेदारी की। इसके बाद युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
जब खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने समय से पहले खेल समाप्त किया, तब रवींद्र जडेजा 19 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन पर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे प्रभावी गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट 47 रन देकर लिए। भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट गंवाकर 264 रन बना चुकी है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में उतरते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर का एक और शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) के नाम दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर..