
IND vs ENG 4th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत इंग्लैंड से 137 रन से पीछे था। अब सबकी निगाहें पांचवें व आखिरी दिन के खेल पर टिकी है। इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। इसके पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए टीम इंडिया से 311 रनों की बढ़त हासिल किया था।
India की दूसरी पारी की शुरुआत ही झटकों से हुई। यशस्वी जयसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लंच तक भारत का स्कोर सिर्फ 1/2 था। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की अटूट साझेदारी कर डाली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 78 रन तो केएल राहुल 87 रनों पर खेल रहे हैं। राहुल का इस सीरीज में यह दूसरी फिफ्टी है। लंच के बाद इंग्लिश गेंदबाज विकेट को तरसते रहे।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Sixes Record: वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, रोहित शर्मा से आगे निकले, चोटिल पंत ने बनाए 3 रिकॉर्ड
43वें ओवर में एक सिंगल लेकर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। 55वें ओवर में दोनों ने मिलकर 150 रन की साझेदारी पूरी की।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की धरती पर KL Rahul ने रच दिया इतिहास: गावस्कर-कोहली-सचिन की एलीट लिस्ट में शामिल, जानें क्यों?
इससे पहले मैनचेस्टर के क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में भारत को बुरी तरह पीटा। बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोक्स ने बल्ले से जलवा दिखाने के पहले अपनी गेंदों पर भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया था। स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। स्टोक्स पांचवें ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक और पांच विकेट एक ही साथ हासिल किए हैं। स्टोक्स की आतिशी पारी की बदौलत इंग्लैंड की यह भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम ने 669 रन बनाए हैं।