Asaduddin Owaisi Hyderabadi Reaction: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे हैदराबाद के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और भारत को 6 रन से नाटकीय जीत दिलाई। भारत की जीत और सिराज के प्रदर्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबादी अंजाज में बधाई दी है।
हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस शानदार प्रदर्शन पर सिराज को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमेशा विजेता एमडी सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!"
इस हैदराबादी शब्दावली का मतलब है कि सिराज ने मैदान पर पूरी तरह से कब्ज़ा जमा लिया और विरोधियों की हालत पतली कर दी।
पांच मैचों की सीरीज़ में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट झटके और आखिरी मैच में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का खिताब अपने नाम किया। सिराज ने आखिरी दिन तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन से हराने में अहम भूमिका निभाई।
सिराज की कहानी सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ ने एक साधारण पृष्ठभूमि से आकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है।
इस सीरीज़ के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच अब Anderson-Tendulkar Trophy की शुरुआत हुई थी जो पहले Pataudi Trophy और Anthony de Mello Trophy का स्थान लेती है। ट्रॉफी को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है।
भारत ने 2-2 से यह सीरीज़ ड्रॉ की, जो युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद भारत की यह टीम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेल रही थी।
टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल ने बल्ले और कप्तानी, दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई बड़े स्कोर बनाए और अंततः मैन ऑफ द सीरीज़ (Man of the Series) का अवॉर्ड भी जीता।
असदुद्दीन ओवैसी का जो वाक्य वायरल हुआ-पूरा खोल दिया पाशा, यह हैदराबादी उर्दू का एक मुहावरा है जो आमतौर पर किसी के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अपनापन और तारीफ जताने के लिए बोला जाता है।