IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले ही t20 में जसप्रीत बुमराह का कमाल, दो रन से अपनी टीम को जिताया मैच

India vs Ireland 1st T20I: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत के साथ अपने पहले मैच की शुरुआत की और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में दो रन से यह मैच अपने नाम किया।

Deepali Virk | Published : Aug 19, 2023 2:02 AM IST / Updated: Aug 19 2023, 07:35 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में मौजूद है। जहां पर शुक्रवार को भारत और आयरलैंड के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। लेकिन बारिश के चलते इस मैच में खलल पड़ी और डकवर्थ लुईस मेथड के अनुसार भारतीय टीम ने 2 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है, जो लगभग 1 साल बाद मैच में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।

भारत बनाम आयरलैंड मैच अपडेट

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम को शुरुआती झटके लगे और 31 रन पर ही टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन बैरी मैक्कार्थी ने 51 रन बनाएं। वहीं, भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में महज 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की और दो-दो विकेट अपने नाम किए।

आयरलैंड के खिलाफ भारत की पारी

दूसरी ओर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो मैच बारिश के चलते प्रभावित हुआ। इसके बाद डकवर्थ लुईस मेथड के अनुसार भारतीय टीम को 45 रन 6.5 ओवर में बनाने थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 23 बॉलों में 24 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 बॉलों में नाबाद 19 रन बनाए। संजू सैमसन ने भी एक रन बनाया और भारत ने 6.5 ओवर में 47 रन बनाकर दो रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत और आयरलैंड के बीच अब दूसरा t20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार, 20 जुलाई 2023 को आयरलैंड के द विलेज डबलिन में खेला जाएगा।

और पढ़ें- जब विराट कोहली से फैन ने मांगी एयरपोर्ट पर तस्वीर, तो इस तरीके से क्रिकेटर ने किया रिस्पांस- watch video

Share this article
click me!