जब विराट कोहली से फैन ने मांगी एयरपोर्ट पर तस्वीर, तो इस तरीके से क्रिकेटर ने किया रिस्पांस- watch video

Published : Aug 18, 2023, 08:47 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 09:01 AM IST
Virat-Kohli-picture-with-fan

सार

विराट कोहली ना सिर्फ क्रिकेट पिच पर बल्कि लोगों के बीच भी हमेशा छाए रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जब उनसे एक फैन ने फोटो क्लिक कराने की बात कही तो उनका रिएक्शन कैसा था आइए हम आपको दिखाते हैं... 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है। इस समय वह एशिया कप 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस दौरान जब उनसे एक फैन ने फोटो क्लिक कराने की बात कही तो उस पर कोहली ने कैसा रिएक्शन दिया आइए हम आपको दिखाते हैं।

जब कोहली से फैन ने मांगी फोटो

ट्विटर (X) पर 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣 नाम से बनेगा पेज पर विराट कोहली का यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली ग्रे टी शर्ट और व्हाइट पेंट पहने काफी कूल नजर आ रहे हैं और उन्होंने स्पेक्स भी लगाए हुए हैं। इस दौरान पेप्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। इस बीच एक फैन ने भीड़ में से कोहली को आवाज लगाई और उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जाहिर की। जिसे विराट ने भी स्वीकार कर लिया और उसे भीड़ से अपने पास बुलाया और उसके साथ एक प्यारी सी फोटो भी क्लिक करवाई।

 

 

फैंस का दिल जीत रहा कोहली का विनम्र स्वभाव

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह जेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और हजारों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह वाकई ही बहुत हम्बल इंसान है, तो एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट भैया वर्ल्ड कप में इस बार ट्रॉफी जरूर लानी है। इससे पहले भी विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फ्लाइट के लिए लेट हो रहे थे, तो उन्होंने बाकायदा फैन को अपनी डेट बताई थी कि कब वह वापस आ रहे हैं उस दिन वह उनके साथ फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मैच

बता दें कि विराट कोहली हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। अब जल्दी वह एशिया कप 2023 में नजर आएंगे, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को रोमांचक मुकाबला होगा। इसके बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी। इसका आयोजन भारत में ही होगा। इस समय भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी आयरलैंड के दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार से डबलिन में हो रही है।

और पढे़ं- रांची की सड़कों पर बाइक पर निकले एम एस धोनी, कैमोफ्लाज जैकेट और हेलमेट पहन दिखाया धांसू स्वैग- Watch Video

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट