भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में शेड्यूल है। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम में कुछ नए खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
India V/S New Zealand 1st T20. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला रांची में 27 जनवरी को शाम 7 बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया की टी20 टीम को हार्दिक पंड्या लीड कर रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव उप कप्तान हैं। टीम में सीनियर प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है और श्रीलंका की तरह बिल्कुल युवा टीम तैयार की जा रही है।
क्या हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
रांची की पिच क्या कहती है
एक्सपर्ट्स की मानें तो रांची की पिच बल्लेबाजों को मदद करने वाली है और यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ओस का फैक्टर भी सामने आएगा और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है। यहां कुल 3 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत दर्ज की है। यहां की स्पिनर्स की मददगार है लेकिन दूसरी पारी में ओस की वजह से मुश्किल हो सकती है।
कैसा है रांची का मौसम यह भी जानें
27 जनवरी को रांची का मौसम क्लियर है और यहां दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जबकि रात के समय तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हल्की ठंड भी रहेगी जिसकी वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा समस्या नहीं होने वाली ह।
ऐसा हो सकती है भारत की टीम- हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।
यह हो सकती है न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सेंटनर, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
यह भी पढ़ें
केएल राहुल के बाद इस क्रिकेटर ने की शादी, इतनी खूबसूरत है डाइटिशियन बीवी मेहा