IND V/S NZ T20: रांची में खेला जाएगा पहला मुकाबला, हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड के सामने होगी न्यू टीम इंडिया

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जवनरी को रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है। टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं और टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 26, 2023 8:32 AM IST / Updated: Jan 26 2023, 02:03 PM IST

India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची में 27 जनवरी को शेड्यूल है। टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड को टक्कर देगी। इससे पहले न्यूजीलैंड में भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीत चुकी है। वहीं वनडे सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में यह सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

वनडे सीरीज जीत चुका है भारत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सीरीज में 1 दोहरा शतक और 1 शतक लगाया। वहीं विराट कोहली ने भी पहले वनडे में शतक जमाया। रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे में सेंचुरी जड़कर शतकों का सूखा खत्म किया। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी शानदार बैटिंग और बॉलिंग की है। टीम इंडिया में शामिल सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन असली दारोमदार उनका टी20 में दिखेगा। दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती दिखेंगी।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 शेड्यूल

रांची में होगा पहला टी20 मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मुकाबला 27 जनवरी यानि शुक्रवार को रांची में होने वाला है। दोनों टीमें पहले मैच के लिए रांची पहुंच चुकी हैं। रांची पहुंचने पर हार्दिक पंड्या ने अपने खास दोस्त महेंद्र सिंह धोनी से मुकाकात की और एक यादगार तस्वीर भी शेयर की। दरअसल, इस फोटो में धोनी और पंड्या जिस बाइक पर बैठे हैं, वैसी ही बाइक पर मशहूर फिल्म शोले में इस्तेमाल की गई थी। तब धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने उसी बाइक पर ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे गाना शूट किया था। अब पंड्या ने वैसी तस्वीर पोस्ट करके लिखा कि शोले 2 जल्दी ही आ रही है।

ऐसी होगी टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

भाई आराम से बैठो, मैं ड्राइव कर रहा हूं...टेंशन नहीं लेने का...धोनी को शायद यही बता रहे होंगे हार्दिक पांड्या

 

 

Share this article
click me!