SA20 2023: फॉफ डू प्लेसिस ने टूर्नामेंट में जड़ा पहला शतक, जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जियांट्स को हराया

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 में डरबन सुपर जियांट्स की टीम को जोबर्ग सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के हीरो सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस रहे जिन्होंने शानदार शतक लगाया।

 

SA20 2023. साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में फॉफ डू प्लेसिस ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया और अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी है। डरबन सुपर जियांट्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा लेकिन डू प्लेसिस के नाबाद शतक ने गेम सुपर किंग्स के पाले में डाल दिया। पहले बैटिंग करते हुए डरबन ने 178 रन बनाए लेकिन जोबर्ग ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में ही जीत लिया।

कैसी रही डरबन सुपर जियांट्स की बैटिंग
डरबन सुपर जियांट्स की तरफ से ओपनर काइल मेयर ने 15 गेंद पर 28 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 9 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बनाए। वहीं मैथ्यू ने 24 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। गेम में ट्विस्ट तब आया जब हेनरिक क्लासेन बैटिंग करने के लिए पहुंचे। क्लासेन ने सिर्फ 48 गेंद पर ही 65 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके बाद जेसन होल्डर ने 28 रन बनाए। इस तरह से डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

Latest Videos

यह रही मैच की समरी

फॉफ डू प्लेसिस ने जड़ी सेंचुरी

जोबर्ग सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का टार्गेट था लेकिन फॉक डू प्लेसिस ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाकर इस स्कोर को छोटा साबित कर दिया। दोनों ओपनर्स ने बेहतरी बैटिंग की। रेजा हेंड्रिक्स ने 46 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान डू प्लेसिस ने सिर्फ 58 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए और टीम को जिताकर ही लौटे। डोनोवन फेरीरा ने भी 4 रन और ल्यूस ने 6 रनों की पारी खेली। जोबर्ग सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 182 रन बनाए और मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Women's IPL 2023: 5 टीमों के 17 दावेदार जानें किसका होगा बेड़ा पार? यह हैं वुमेंस IPL से जुड़े 10 फैक्ट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts