दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में रॉयल्स के जोस बटलर और डेविड मिलर ने तूफानी पारियां खेलीं।
SA20 2023. साउथ अफ्रीका के SA20 2023 लीग मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भिड़ंत पार्ल रॉयल्स से हुई जिसमें पार्ल रॉयल्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया।
कैसी रही सनराइजर्स की बैटिंग
सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके दोनों ओपनर सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोन-जोन स्मट्स ने शानदार पारी खेली और 49 गेंद पर 65 रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 19 गेंद पर 15 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 17 गेंद पर 18 रन, मार्को जानसेने 10 गेंद पर 13 रनों की पारियां खेली। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
यह रही मैच की समरी
कैसे जीती पार्ल रॉयल्स की टीम
पार्ल रॉयल्स के सामने जीत के लिए 131 रनों का टार्गेट था और उसके ओपनर बल्लेबाज जेसन राय सिर्फ 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। लेकिन दूसरे ओपनर जोस बटलर ने हाफ सेंचुरी जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। बटलर ने 39 गेंद पर दो छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। विहान लुब्बे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। मिशेल वान ने 15 गेंद पर 14 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। पार्ल रॉयल्स की टीम ने 18.5 ओवर में टार्गेट अचीव कर लिया।
यह भी पढ़ें