ICC Women's ODI and T20 Teams: स्मृति मंधाना-रेणुका सिंह का जलवा बरकरार, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी ने महिला क्रिकेटर्स के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)  को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 24, 2023 2:33 PM IST

ICC Women's ODI and T20 Teams. आईसीसी की महिला क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर से लेकर आईसीटी टीम ऑफ द ईयर में भी भारतीय महिला खिलाड़ियों का ही बोलबाला है। इंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना के साथ ही ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर बैटर रिचा शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 2022 की आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई है।

न्यूजीलैंड की सोफी हैं कप्तान
आईसीसी टी20 ऑफ द ईयर टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बैटर बेथ मूनी के साथ ही ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर को जगह दी गई है। इसके अलावा तहलिया मैक्ग्रा, पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा दार, इंग्लैंड की सोफी एक्सेस्टोन और श्रीलंकाई खिलाड़ी इनोका राणावीरा को भी शामिल किया गया है। इस टीम में भारत की ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर बैटर रिचा शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को जगह मिली है।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर स्मृति
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है। 2022 की गेंद करें तो स्मृति के बल्ले ने सिर्फ रन ही उगले हैं। उन्होंने 33 की एवरेज से और 133 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साल में स्मृति के नाम कुल 594 रन हैं। 2022 में कुल 21 पारियों में इनके बल्ले से कुल 5 हाफ सेंचुरी निकली हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इस बल्लेबाज ने दो हाफ सेंचुरी जड़ी था। स्मृति की बैटिंग के दम पर ही भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर इंग्लैंड को हराने में सफलता पाई। स्मृति 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहीं।

दीप्ति शर्मा लाइम लाइट में रहीं
टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 2022 में कुल 29 विकेट चटकाए हैं। टी20 महिला क्रिकेट में तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। गेंदबाजी में 18.55 की एवरेज से दीप्ति ने 6 से कुछ ही अधिक का इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। दीप्ति ने विकेट चटकाने के साथ ही बैटिंग में भी कमाल किया है और कुल 370 रन बनाए हैं। दीप्ति का बैटिंग स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का और उन्होंने 37 की औसत से रन बनाए हैं। टी20 करियर में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए महिला एशिया कप में इन्होंने 13 विकेट लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं।

रिचा और रेणुका का रिकॉर्ड भी जान लें
2022 में रिचा ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रिचा ने कुल 18 मैच खेले हैं और 259 रन बनाए हैं। रिचा ने अपनी पारियों में कुल 13 छक्के जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम ग्राउंड पर रिचा ने सिर्फ 19 गेंद पर 40 रनों की यादगार पारी खेली थी। वहीं रेणुका ठाकुर को देखें तो उन्होंने सिर्फ 6.5 का इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट चटकाए हैं। टी20 मैच में 8 विकेट लेकर रेणुका ने ऑस्ट्रलियाको हराने का काम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रेणुका ने कमाल की गेंदबाजी की। एशिया कप के 11 मैचों में इस खिलाड़ी ने कुल 17 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें

Shubman Gill ने 9 दिन में ठोंका तीसरा शतक, 3 मैचों की वनडे सीरीज में कैसे की बाबर आजम की बराबरी?

 

Share this article
click me!