IND V/S NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रनों का टार्गेट, इन 3 बल्लेबाजों ने कीवियों को धो डाला...

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India V/S New Zealand)  के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने विस्फोटक बैटिंग की है। इसमें दो खिलाड़ियों ने शतक जमाए हैं।

 

India V/S New Zealand 3rd ODI. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार बैटिंग की है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और न्यूजीलैंड की टीम को 386 रनों का बड़ा टार्गेट दिया है। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल के शानदार शतक हैं। वहीं अंतिम ओवर्स में हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए।

दो शतक- एक अर्धशतक
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है। यह रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक है। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं ओपनर शुभमन गिल ने भी बेहतरीन शतक जड़कर पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 78 गेंद पर 112 रन बनाए और कुल 13 चौके, 5 छक्के जड़े। दोनों का विकेट गिरने के भारतीय पारी लड़खड़ाई लेकिन अंतिम ओवर्स में हार्दिक पंड्या ने ताबडतोड़ बैटिंग की और हाफ सेंचुरी लगाई। दो शतकों और 1 अर्धशतक के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 385 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

Latest Videos

कैसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

कैसी रही भारतीय टीम की बैटिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली ने 36 रन बनाए और विकेट गंवा बैठे। वहीं ईशान किशन 17 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन ऑउट हो गए। इसके सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए तो दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और सूर्या ने चौके से पारी की शुरूआत की लेकिन वे सिर्फ 14 बनाकर विकेट गंवा बैठे। हार्दिक पंड्या ने 38 गेंद पर 54 रनों की बड़ी पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दूल ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 17 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर 50वें ओवर की लास्ट गेंद पर रनआउट हो गए। भारत ने 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

Shubman Gill ने 9 दिन में ठोंका तीसरा शतक, 3 मैचों की वनडे सीरीज में कैसे की बाबर आजम की बराबरी?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts