Shubman Gill ने 9 दिन में ठोंका तीसरा शतक, 3 मैचों की वनडे सीरीज में कैसे की बाबर आजम की बराबरी?

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सेंचुरी जड़ दी है। पिछले 9 दिनों में गिल की यह तीसरी सेंचुरी है जबकि उनके वनडे करियर का यह चौथा शतक है।

 

Shubman Gill Equals Babar Azam. भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने करियर का चौथा और बीत 9 दिनों में तीसरा शतक जड़ दिया है। इस पारी के बाद गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। गिल ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है।

कैसी रही शुभमन गिल की पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाने के बाद फिर सेंचुरी जड़ी है। बीते 9 दिनों में यह उनका तीसरा शतक है। श्रीलंका के खिलाफ लास्ट वनडे में शतक के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं। इंदौर में तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने सिर्फ 78 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली है। इसमें उन्होंने कुल 13 चौके और 5 छक्के जड़े। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 200 प्लस रनों की पार्टनरशिप भी की है।

Latest Videos

 

 

बाबर आजम की कर ली बराबरी
3 वनडे मैचों की सीरीज में 23 साल के शुभमन गिल ने 350 रन बनाकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। बाबर के साथ वे वनडे इतिहास के दूसरे बैट्समैन हैं जिन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 350 रन बनाए हैं। अब उनके पीछे बांग्लादेश के इमरूल कायस 349 रन, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 342 रन और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 330 रन हैं।

सबसे तेज 4 शतक का रिकार्ड
शुभमन गिलन 21वीं पारी में करियर का चौथा शतक जड़कर सबसे तेज शतक बनाने के मामले में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे तेज 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम है जिन्होंने सिर्फ 9 पारियों में 4 सेंचुरी जड़ी थी। वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन ने 24 मैचों में 4 शतक जड़े थे लेकिन गिल अब धवन से आगे निकल चुके हैं और 21वीं पारी में ही 4 शतक ठोंक दिए हैं। गिल के नाम 1 दोहरा शतक भी है और वे दुनिया में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

RO-HIT Sharma Century: खत्म किया 54 पारियों का इंतजार, जयसूर्या को पीछे छोड़कर बने ‘सिक्सर किंग’

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts