हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय हॉकी टीम का खिताब जीतने का सपना भले ही टूट गया लेकिन वर्ल्ड कप की टॉप-10 टीमों में बने रहने के लिए एक और मौका मिला है। भारत का मैच जापान के साथ होगा।
Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय हॉकी टीम का सफर खत्म हो गया है और करोड़ों फैंस की उम्मीदें भी टूट गई हैं। वहीं भारत के लास्ट की 9 से 16 टीमों में जगह बनाने के लिए एक और मैच खेलना है। भारत को वर्ल्ड कप का लास्ट मैच जापान के साथ खेलना है। यह मैच तय करेगा कि भारतीय टीम टॉप 10 में बनी रहती है या नहीं। वहीं 16 में 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल का सफर पूरा कर लिया है और यह मुकाबले 24 जनवरी से खेले जाएंगे।
24 जनवरी को क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
25 जनवरी को क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
9-16 नंबर के लिए मैचों का शेड्यूल (26 जनवरी)
यह टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड के साथ ही साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 24 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे। वहीं 27 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जबकि 29 जनवरी को हॉकी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 29 जनवरी को ही नंबर तीन और नंबर 4 की पोजीशन के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
Australian Open 2023 की टॉप 5 सेक्सिएस्ट महिला खिलाड़ियों से मिलें, टेनिस कोर्ट पर दिखा रहीं जलवा