SA20 2023: विल जैक्स की तूफानी पारी-पार्नेल के हरफनमौला खेल ने बदला गेम, प्रिटोरिया कैपिटल्स की 52 रनों से हुई जीत

SA20 2023 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम शुरूआती मैचों में हार के बाद अब जीत की राह पर है। प्रिटोरिया ने एक रोमांचक मुकाबले में एमआई केपटाउन को 52 रनों के करारी शिकस्त दी है।

 

Pretoria Capitals V/S MI Cape Town. साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए और बाद में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन की टीम को 52 रनों से हरा दिया। प्रिटोरिया की इस जीत में विल जैक्स की तूफानी पारी के साथ ही वेन पार्नेल के ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान है। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई है।

कैसी रही प्रिटोरिया की बैटिंग
प्रिटोरिया कैपिटल्स के ओपनर कुशल मेंडिस ने 19 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। वहीं विल जैक्स ने सिर्फ 27 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली है। इसमें जैक्स ने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। रिली रोसो सिर्फ 1 रन ही बनाकर आउट हो गए। इसके बाद थेउनीस ब्रायन ने सिर्फ 26 गेंद पर 36 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद जेम्स नीशम ने 22 रनों की अहम पारी खेली और पूरी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। वहीं एमआई केपटाउन की तरफ से ज्योफ्रा आर्चर और राशिद खान ने 3-3 विकेट हासिल किए। ओडियन स्मिथ ने भी 2 विकेट हासिल किए लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाए।

Latest Videos

130 रनों का ऑलआउट हुई टीम
प्रिटोरिया के 182 रनों का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम ने शुरू में तो जज्बा दिखाया लेकिन लगातार गिरते विकेट के कारण कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। ओपनर देवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली और 4 चौके, 3 छक्के जमाए। रयान रिकेल्टन ने 11 रन बनाए। ऑलराउंडर सैम करेन ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं वान डर ड्यूसेन ने 25 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। इसके बाद जॉर्ज लिंडे सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं प्रिटोरिया के गेंदबाज वेन पार्नेल ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। एनरिच नार्के ने 22 रन देकर 3 विकेट लिया। आदिल रशीद ने भी 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। विल जैक्स ने भी 1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 3rd ODI: मैच में एक खिलाड़ी करेगा डेब्यू, जानें कैसा है इंदौर का मौसम और पिच, मैदान के रिकॉर्ड्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh