IND V/S NZ 3rd ODI: नहीं हुआ रतज पाटीदार का डेब्यू, जानें कैसा है इंदौर का मौसम और पिच, मैदान के रिकॉर्ड्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Indi vs New Zealand) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इंदौर में शेड्यूल है। माना जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 24, 2023 5:56 AM IST / Updated: Jan 24 2023, 04:06 PM IST

India V/S New Zealand 3rd ODI. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच इंदौर में शेड्यूल है। भारत तीन मैचों की सीरीज में पहले से ही 2-0 से आगे है। ऐसे में उम्मीद रही कि एक और खिलाड़ी इस मैच में डेब्यू कर सकता है लेकिन रजत पाटीदार का डेब्यू नहीं हो सका। हालांकि टीम में दो बदलाव जरूर किए गए।बाकी ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं बॉलिंग में दो बदलाव हुए हैं। 

रजत पाटीदार को मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस मैच में रेस्ट दिया जा सकता है लेकिन मोहम्मद शमी और सिराज को रेस्ट दिया गया। रजत पाटीदार वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं हो पाया। टीम में वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल खेल रहे हैं। जबकि गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की जगह युजवेंद्र और उमरान मलिक साथ कुलदीप यादव मैच में खेल रहे हैं। टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हो जा रहा है।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शेड्यूल है। इस पिच पर भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है और टीम इंडिया की कोशिश होगी की यह रिकॉर्ड बरकरार रहे। होल्कर ग्राउंड की पिच तेज और उछालभरी है जिससे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रनों का है। अभी तक इस मैदान पर कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली 3 बार मुकाबला जीती है जबकि दो बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

कैसा है इंदौर का मौसम
भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच दोपहर 1.30 बजे से शेड्यूल है और इंदौर का मौसम बेहतरीन है। यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है और दिन का तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। जबकि शाम के बाद तापमान में गिरावट होगी और ठंड रहेगी। न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री तक गिर सकता है।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें

ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी नहीं, भारत के 3, इंग्लैंड-पाकिस्तान के 2-2 प्लेयर

 

 

Share this article
click me!