ICC ने सोमवार को टी-20 टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है। इस टीम में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इसमें किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। जबकि जिम्बाब्वे-आयरलैंड जैसी टीम के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2022 की ICC मेंस टी-20 टीम ऑफ ईयर (ICC Men's T20 Team of the Year) में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से सोमवार को घोषित टीम में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी को भी जगह मिली है। जिम्बाब्वे-आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ियों का नाम भी लिस्ट में शामिल है। जबकि सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाया है।
भारत के तीन खिलाड़ी टीम में
इस टीम में भारत के तीन क्रिकेटर्स को जगह मिली है। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के जॉस बटलर को टीम का कैप्टन बनाया गया है। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन इस टीम में इंग्लैंड के दूसरे प्लेयर हैं। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और हारिस राऊफ टीम का हिस्सा बने हैं। एक और चौंकाने वाली बात यह है कि बाबर आजम को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को टीम में जगह मिली है।
बेस्ट परफॉर्मेंस वाले प्लेयर्स को जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 11 सदस्यीय इस टीम का चयन साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया है। हर प्लेयर के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिली है।
ICC विमेंस टी-20 टीम ऑफ ईयर की लिस्ट
वहीं, ICC विमेंस टी-20 टीम ऑफ ईयर में चार भारतीय महिला खिलाड़ियों को जगह दिया गया है। स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और रेणुका सिंह ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन इस टीम की कैप्टन हैं। इस टीम में स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) , एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), निदा धर (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), रिचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), रेणुका सिंह ठाकुर (भारत) और इनोका रानावीरा (श्रीलंका) हैं।
इसे भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव से लेकर सुरेश रैना तक महाकाल के बड़े भक्त है ये 6 क्रिकेटर्स