IPL की पांच महिला टीमों को नीलाम कर BCCI करने जा रहा 4000 करोड़ से अधिक की कमाई, टॉप बिजनेस टाइकून्स लगाएंगे बोली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, पांच महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल) टीमों की नीलामी करा रहा है। देश के टॉप बिजनेस घराने इसके लिए बोली लगाने को तैयार हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 23, 2023 10:34 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 12:24 PM IST

IPL women team bid: देश के टॉप बिजनेस टाइकून्स बुधवार को भारतीय महिला आईपीएल टीमों की बोली लगाएंगे। पांच महिला आईपीएल टीमों की नीलामी से बीसीसीआई चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगा। क्रिकेट टीम ऑक्शन के जानकार बताते हैं कि आईपीएल की प्रत्येक महिला टीमों के लिए कम से कम 500-600 करोड़ रुपये की बोली लगेगी। अडानी, कोटक, हल्दीराम जैसे उद्योग घराने महिला आईपीएल टीम को खरीदने को इच्छुक हैं।

बीसीसीआई पांच महिला टीमों को नीलाम कर कमाएगा हजारों करोड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, पांच महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल) टीमों की नीलामी करा रहा है। देश के टॉप बिजनेस घराने इसके लिए बोली लगाने को तैयार हैं। अनुमान है कि बीसीसीआई को इन पांच टीमों की नीलामी के बाद 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकेगी। माना जा रहा है कि प्रत्येक टीम को 500-600 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। 30 से अधिक कंपनियों ने पांच लाख रुपये के बिड डॉक्यूमेंट्स खरीदे हैं।

इन घरानों की ओर से लगेगी बोली...

बीसीसीआई की पांच महिला आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए देश के जाने माने उद्योग घराने मैदान में उतरने को तैयार हैं। 30 से अधिक कंपनियों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष तरीके से अपनी तैयारी कर ली है। बिड में शामिल होने वालों में अडानी ग्रुप, टोरेंट समूह, हल्दीराम के प्रभुजी, कैपरी ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिड़ला समूह आदि कॉरपोरेट घराने शामिल हैं। बीते साल बीसीसीआई ने दो नई पुरुष टीमों की नीलामी की थी जिसमें कई कंपनियां असफल हो चुकी हैं। अब यह कंपनियां महिला टीमों को खरीदने की होड़ में हैं। मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक भी पुरुष टीमों के साथ महिला टीमों को खरीद कर जोड़ा बनाने की फिराक में हैं।

यह भी पढ़ें:

खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए बनाई ओवरसाइट कमेटी, मैरीकॉम करेंगी लीड

Maharashtra में गवर्नर बदले जाएंगे: राज्यपाल कोश्यारी ने कहा-सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से होना चाहता हूं मुक्त, पीएम को बता दिया

Read more Articles on
Share this article
click me!