भारत के फास्टेस्ट बॉलर को शमी ने दी सलाह- 'लाइन-लेंथ के साथ स्पीड पकड़ोगे तो दुनिया पर राज करोगे राज'

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले अनुभवी बॉलर मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक (Md Shami Give Advice To Umran Malik) को सलाह दी है।

 

Md Shami Give Advice To Umran Malik. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करके 3 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के 10वें गेंदबाज बन गए। उनकी यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बाकी गेंदबाजों से करीब 40 मैच पहले यह कारनामा किया है। शमी ने मैच के बाद उमरान मलिक से बातचीत करके हुए उन्हें एक बेहतरीन सलाह दी है।

दूसरे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने शमी
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में 6 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इससे पहले भी शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी भारत के 10वें बॉलर बन गए हैं। मैच के बाद टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लिया और इस दौरान शमी ने उमरान को खास सलाह दी है।

Latest Videos

 

 

शमी ने उमरान से क्या कहा
बातचीत के दौराम शमी ने कहा कि मैं आपके लिए एक बात कहना चाहूंगा उमरान। आप में काफी दम है और मुझे विश्वास है कि आपका फ्यूचर काफ ब्राउट है। मेरी दुआ है कि अपना बेस्ट करें। शमी ने कहा कि मैं आपको एक सलाह भी देना चाहता हूं कि आपके पास जितनी स्पीड है, वह किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी का कारण है। आपको थोड़ा और काम करने की जरूरत है और अगर आप अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर कर लेतें तो दुनिया पर राज करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ मलिक की गेंदबाजी
हाल ही खत्म हुई श्रीलंका सीरीज के दौरान उमरान मलिक ने गजब की स्पीड से गेंदबाजी की और कई बार तो श्रीलंकाई बैटर उनकी स्पीड से ही मात खा गए। हालांकि उमरान थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन जब भी टीम को विकेट की जरूरत पड़ी तो उमरान ने विकेट लिए। ऐसे में मोहम्मद शमी की सलाह पर मलिक चलते हैं तो यह न सिर्फ भारत के लिए बल्कि आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीदों के लिए भी अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें

Team India: ODI में तीसरे पायदान पर भारत, टेस्ट टीम में नंबर दो और टी20 में टॉप की पोजीशनी बरकरार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh