SA20 2023: जॉबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया, फंगीसी-गेराल्ड की घातक गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई।

 

Sunrisers Easters Cape V/S Joburg Super Kings. दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने एक और जीत दर्ज की है। सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। वहीं सुपर किंग्स की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया।

कैसी रही सनराइजर्स की बल्लेबाजी
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और टीम के ओपनर एडम रॉसिंगटन ने 31 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। जॉर्डन हरमन ने 3 रन बनाए। सरेल इरवे ने खाता तक नहीं खोला। एडन मार्करम ने 5 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंद पर 4 रनों की पारी खेली। जोन-जोन स्मट्सं ने 18 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। मार्को जानसेन ने 6 रन बनाए। जेम्स फुलर ने 27 रन बनाए और बायडन ने 11 रनों की पारी खेली। वान डर मर्व ने 4 रनों की पारी खेली सिसांडा मेगाला ने 1 रन बनाए। पूरी टीम ने 18.4 ओवर में 127 रन बनाए।

Latest Videos

मैच की समरी

कैसे जीती जॉबर्ग सुपर किंग्स
128 रनों का पीछा करने उतरी जॉबर्ग सुपर किंग्स के ओपनर रेजा हेंड्रिग्स ने 6 रन बनाए वहीं फाक डू प्लेसिस ने 38 गेंद पर 37 रन बनाए। नील ब्रांड ने 16 गेंद 16 रनों की पारी खेली। ल्यूस डू प्लूय ने 40 गेंद पर 47 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। सिबनेलो ने सिर्फ 1 रन ही बनाया। रोमारियो शेफर्ड ने 7 रनों की पारी खेली। जॉबर्ग की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट लेकर 128 रन बना दिए और मैच जीत लिया। वहीं सनराइजर्स की तरफ से मेगाला ने 1 विकेट, वान डर मर्व ने 2 विकेट और स्मट्स ने 1 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें

SA20 2023: एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 13 रनों से हराया, काम नहीं आई जोस बटलर की हाफ सेंचुरी

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल