सार

दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 2023 लीग में एमआई केपटाउन की टीम ने पार्ल रॉयल्स को हरा दिया है और आगे का सफर तय किया है। रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 68 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को जिता नहीं पाए।

 

MI Cape Town Wins Over Paar Royals. दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 2023 लीग में एमआई केपटाउन की टीम ने पार्ल रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया है। पार्ल रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 68 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को जिता नहीं पाए। केपटाउन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए वहीं पार्ल रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 13 रनों से हार गई।

कैसी रही एमआई केपटाउन की बैटिंग
मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मैच में केपटाउन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। टीम के ओपनर रयान रिकेल्टन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस भी 2 रन पर चलते बने। ऑलराउंडर सैम करेन भी 2 रन पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पहुंचे रोलोफसेन ने 30 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। वहीं रस्सी वेन डर ड्यूसेन ने 42 गेंद पर 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जॉर्ज लिंड ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर सका। एमआई केपटाउन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी।

 

 

पार्ल रॉयल्स की टीम
पार्ल रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 38 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें 5 झन्नाटेदार चौके जड़े। विहान लुब्बे 0 रन और डेन विलास 2 रन बनाकर आउट हो गए। मिशेन वान बुरेन भी सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली और सिर्फ 2 चौके ही लगा सके। इवान जोंस ने 9 गेंद पर 12 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

रायपुरवालों ने देखा रोहित शर्मा का दम, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, 2nd ODI में न्यूजीलैंड 8 विकेट से हारा