क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता लोअर कोर्ट ने आदेश सुनाया है कि उन्हें हर महीने अपनी बीवी और बच्ची को ₹130000 का गुजारा भत्ता देना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : यह बात तो जगजाहिर है कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से अपनी पत्नी हसीन जहां से दूर रह रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी भी अपनी मां के साथ ही रह रही है। ऐसे में सोमवार को कोलकाता की कोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया और आदेश दिए कि मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी और बच्ची को हर महीने गुजारा भत्ता देना होगा। आइए आपको बताते हैं कि हसीन जहां को एलुमनी के रूप में मोहम्मद शमी से क्या मिलेगा..
हर महीने 130000 देने का आदेश
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता लोअर कोर्ट ने आदेश सुनाया है कि उन्हें हर महीने ₹130000 गुजारा भत्ता अपने परिवार को देना होगा। जिसमें से 50 हजार उनकी पत्नी हसीन जहां के लिए और 80 हजार उनकी बेटी के खर्चे के लिए है। बता दें कि दोनों 2018 से अलग रह रहे हैं और तभी से उनका तलाक केस कोलकाता कोर्ट में पेंडिंग है। 2018 हसीन जहां ने 10 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था।
मोहम्मद शमी की सालाना कमाई
हसीन की वकील मृगांका मिस्त्री ने कोर्ट के सामने दलील रखी की मोहम्मद शमी की सालाना आय 7 करोड़ रुपए है। उसी के आधार पर हसीन जहां को 10 लाख मासिक भत्ता मिलना चाहिए। लेकिन शमी के वकील सेलिम रहमान ने दावा किया कि हसीन जहां खुद पेशे से एक मॉडल है और वे खुद कमा रही हैं। ऐसे में इतना गुजारा भत्ता अनुचित है। उन्होंने आयकर रिटर्न का हवाला भी दिया। जिसके बाद कोर्ट ने एक लाख 30 हजार महीना के गुजारा भत्ता देने का आदेश जारी किया।
2014 में हुई थी शादी
इंडियन प्रीमियर लीग 2011 के दौरान मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात कोलकाता में हुई थी। जब कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल का मैच खेलने ईडन गार्डंस पहुंची थी। इस दौरान हसीन जहां चीयरलीडर का काम किया करती थी। यही पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2014 में शादी कर ली। शादी के बाद 17 जुलाई 2015 को उन्हें एक बेटी का जन्म हुआ। लेकिन 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, मारपीट के साथ मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था, लेकिन जब शमी निर्दोष पाए गए, तो उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया गया। हालांकि, घरेलू हिंसा और तलाक का केस अभी पेंडिंग है।
यह भी पढ़ें: ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी नहीं, भारत के 3, इंग्लैंड-पाकिस्तान के 2-2 प्लेयर