IND V/S NZ 3rd ODI: ICC रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया, भारत ने किया क्लीन स्वीप-न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ हुआ

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारत ने 90 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई है और नंबर वन पर पहुंच गई है।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 24, 2023 3:31 PM IST / Updated: Jan 24 2023, 09:22 PM IST

ICC No.1 ODI Team India. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारत ने 90 रनों से जीत लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई है और नंबर वन पर पहुंच गई है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज 3-0 से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा।

कैसी हारी न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 385 रनों का टार्गेट रखा और न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से पलटवार भी किया। हालांकि हार्दिक पंड्या ने फिन एलन को 0 रन पर बोल्ड करके भारत को गजब की शुरूआत दिलाई। लेकिन दूसरे ओपनर डेवान कॉनवे ने शानदार बैटिंग की और आउट होने से पहले सिर्फ 100 गेंद पर 138 रनों की पारी खेली। कानवे को उमराम मलिक ने कैच आउट कराया लेकिन इससे पहले उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े। इसके अलावा हेनरी निकोलस ने 42 रन, डेरेल मिशेल ने 24 रन, माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन और संतेनर ने 29 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की पूरी टी 41. 2 ओवर में 295 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह मैच भारत ने 90 रनों से जीत लिया है।

Latest Videos

यह रही मैच की समरी

दो शतक- एक अर्धशतक
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है। यह रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक है। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं ओपनर शुभमन गिल ने भी बेहतरीन शतक जड़कर पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 78 गेंद पर 112 रन बनाए और कुल 13 चौके, 5 छक्के जड़े। दोनों का विकेट गिरने के भारतीय पारी लड़खड़ाई लेकिन अंतिम ओवर्स में हार्दिक पंड्या ने ताबडतोड़ बैटिंग की और हाफ सेंचुरी लगाई। दो शतकों और 1 अर्धशतक के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 385 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

टॉप परफॉर्मर
शुभमन गिल- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
शार्दूल ठाकुर- प्लेयर ऑफ द मैच
हार्दिक पंड्या- परफॉर्मर ऑफ द मैच
रोहित शर्मा- विनर ऑफ द सीरीज

कैसी रही भारतीय टीम की बैटिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए। शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली ने 36 रन बनाए और विकेट गंवा बैठे। वहीं ईशान किशन 17 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन ऑउट हो गए। इसके सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए तो दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और सूर्या ने चौके से पारी की शुरूआत की लेकिन वे सिर्फ 14 बनाकर विकेट गंवा बैठे। हार्दिक पंड्या ने 38 गेंद पर 54 रनों की बड़ी पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दूल ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 17 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर 50वें ओवर की लास्ट गेंद पर रनआउट हो गए। भारत ने 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

Shubman Gill ने 9 दिन में ठोंका तीसरा शतक, 3 मैचों की वनडे सीरीज में कैसे की बाबर आजम की बराबरी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन