साक्षी भाभी संग इस तरह मैच देखते नजर आए माही भाई, कैमरे को देखकर दिया ऐसा रिएक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में हुए पहले t20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान फैंस का दिन तब बन गया जब स्क्रीन पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आए वो भी अपनी धर्म पत्नी के साथ।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन यानी कि रांची में हुआ। अब जब मैच रांची में हो रहा है तो इसे देखने के लिए धोनी कैसे नहीं पहुंचते? शुक्रवार को हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ वीआईपी बॉक्स में बैठे हुए टीम इंडिया का मैच देते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साक्षी भाभी संग दिखें धोनी

Latest Videos

रांची में हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी, उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी बॉक्स में बैठे हुए दिखाई दी। इस दौरान वो व्हाइट कलर की हाफ शर्ट पहने दिखे और अपनी वाइफ साक्षी धोनी से कुछ बात कर रहे हैं। ऐसे ही जब उनकी नजर कैमरे पर पड़ी, तो वो सभी को वेव करते नजर आए और हाथ हिलाकर हेलो किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और काफी समय बाद धोनी को इस तरह से देखकर फैंस भी बहुत खुश नजर आए।

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल

न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले की बात की जाए तो पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में भारत को 177 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए। यही भारत के लिए सबसे बड़ा वीक पॉइंट रहा। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ईशान किशन भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर पवेलियन चल पड़े। राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की। सूर्यकुमार ने जहां 47 रन बनाए तो वही पंड्या 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुडा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 20 ओवर में पूरी भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत को 21 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।

 

 

प्रैक्टिस के दौरान भी पहुंचे थे माही

सिर्फ अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टैंड में ही नहीं बल्कि एमएस धोनी इससे पहले टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वह हाथों में नारियल पानी लिए टीम के सभी मेंबर से मिलते हुए नजर आ रहे थे और युवा खिलाड़ियों को इस दौरान कुछ टिप्स देते दिखे थे।

ये भी पढ़ें: IND V/S NZ 1st T20: पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, टीम इंडिया को 21 रनों से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'