सार
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन सारा रोमांच न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने अपने नाम किया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 177 रनों का टार्गेट रखा और भारत यह टार्गेट अचीव नहीं कर पाया।
India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम हर फिल्ड में भारत को मात देते हुए किवी टीम ने 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर का बड़ा योगदान है जिन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत को हराकर ही दम लिया। न्यूजीलैंड के बाकी गेंदबाजों ने भी कमाल किया और भारत को 21 रन से हरा दिया। सेंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। भारतीय टीम पहला टी20 मैच 21 रनों से हार चुकी है।
न्यूजीलैंड की टीम ने बनाए 176 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शानदार तरीके से 176 रन बना डाले। ओपनर फिन एलन ने गजब की बैटिंग की और सिर्फ 23 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। वहीं डेवान कॉनवे ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए। हालांकि चैपमैन 0 रन पर ही आउट हो गए लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 17 रनों की पारी खेली। डेरेल मिशेलव ने गजब का खेल खेला और 30 गेंद पर नाबाद 59 रन बना डाले। माइकल ब्रेसवेन ने 1 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
कैसी रही टीम इंडिया की बैटिंग
177 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं ईशान किशन भी कुछ नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल पाए और 0 पर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने पारी को जमाने का काम किया। इसके बाद 47 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। वहीं हार्दिक पंड्या भी 20 गेंद पर 21 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। वाशिंग्टन सुंदर और दीपक हुडा ने पारी जमाई और कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। इसके कुछ ही देर बात दीपक हुडा, मावी और कुलदीप यादव आउट हो गए। इसके बाद भारत को 21 रनों से हार मिली है।
यह भी पढ़ें