IND V/S NZ 2nd ODI: कब और कहां देख पाएंगे यह मुकाबला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी 2023 को शेड्यूल है। पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया था। वहीं दूसरे वनडे मैच में किवी टीम पलटवार करने की कोशिश करेगी।

 

India V/S New Zealand 2nd ODI. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानि 21 जनवरी 2023 को शेड्यूल है। भारतीय टीम ने पहला मैच जीत लिया है और सीरीज में 1-0 की लीड ले चुका है। लेकिन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच भी बेहद दिलचस्प होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच में भी जबरदस्त पलटवार किया था और 349 रनों के टार्गेट के करीब पहुंच गई थी लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड भारत को चांस नहीं देना चाहेगी। आइए जानते हैं आप यह मैच कब और कहां देख सकते हैं, साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंगल इलेवन कैसी होगी।

कैसा रहा था पहला वनडे मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हाईस्कोरिंग रहा। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की ओपनर शुभमन गिल ने करियर का पहला दोहरा शतक ठोंका। गिल ने 208 रनों की पारी खेली और भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का टार्गेट रखा। इस रन स्कोर में रोहित शर्मा के 34, सूर्यकुमार यादव के 31 और हार्दिक पंड्या के 28 रनों का भी योगदान रहा लेकिन महफिल लूटने का काम न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने किया जिन्होंने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 140 रन बना डाले। एक वक्त तो ऐसा भी आया भी जब लगा भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन 50वें ओवर में ब्रेसवेल का विकेट गिरते ही किवी टीम का संघर्ष खत्म हो गया और वह मुकाबला वे 12 रनों से हार गए।

Latest Videos

जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। शनिवार यानि 20 जनवरी को इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इसके साथ ही मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। अगर आप ऑनलाइन मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ले सकते हैं।

कैसी होगी दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में शार्दूल ठाकुर खेलेंगे या फिर उमरान मलिक यह सवाल सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है। माना जा रहा है कि भले ही शार्दूल की गेंद पर अंतिम विकेट गिरा लेकिन मौका इतना नजदीक कैसे पहुंचा, इसे लेकर भारतीय थिंक टैंक सोच रहा है और उम्मीद है कि दूसरे वनडे मैच में शार्दूल की जगह उमरान मलिक को मौका दिया जाएगा। वहीं स्पिन की कमान फिर से कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के हाथ में होगी।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), फिन एलन, डेवान कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रैसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनेर।

यह भी पढ़ें

प्लेयर ने डाइव लगाई और धड़ाम हो गईं पाकिस्तानी एंकर, गिरने के बाद बोली- 'मरहम के लिए बर्फ लाओ'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद