सार
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे sa20 2023 लीग (SA20 2023 League) में एक अजीब सा वाकया हुआ। दरअसल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच मुकाबले के दौरान बाउंड्री लाइन के पास खड़ी पाकिस्तानी एंकट धड़ाम से गिर पड़ीं।
Pakistani Anchor Zainab Abbas. दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 League में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास अचानक गिर गईं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय जैनब बाउंड्री लाइन पर खड़ी होकर एंकरिंग कर रही थीं और उसी दौरान एक प्लेयर गेंद को रोकने के वहां पहुंचा और जोरदार डाइव लगाई। वह क्रिकेटर सीधे जैनब के पैर से टकरा गया और वे धड़ाम से पीछे की तरफ गिर पड़ीं। हालांकि वे तुरंत उठीं और कहा कि मरहम के लिए बर्फ लाओ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
13वें ओवर की यह घटना
सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केपटाउन के बीच चल रहे मैच में 13वें ओवर में ईस्टर्न केप के मार्को जानसन बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने सैम करेन की गेंद पर मिड विकेट पर शानदार शॉट मारा और फील्डर चौका बचाने के लिए गेंद की तरफ लपका। बॉल को रोकने के लिए फील्डर ने डाइव लगा दी और सीधे जाकर जैनब से भिड़ गया। जैनब पीछे की तरफ बाउंड्री पर ही गिर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें जैनब कह रही हैं कि मैं बच गई लेकिन अब मुझे पता है चल गया है कि कैसा लगता है। मरहम के लिए बर्फ लाओ।
साउथ अफ्रीका में चल रही लीग
आईपीएल की 6 टीमें अलग-अलग नाम से एसए20 2023में हिस्सा ले रही हैं। जिस मैच में यह घटना हुई, वह मैच सनराइजर्स की टीम ने जीत लिया। एमआई केपटाउन के खिलाफ सनराइजर्स की यह पहली जीत रही। इस मैच में तेज गेंदबाज जेनसन ने सात छक्के और तीन चौके लगाकर मैच का रूख बदल दिया। इस लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। इसमें मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली एमआई केपटाउन, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकाना हक वाली जोबर्ग सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना हक वाली पार्ल रॉयल्स, सनराइजर्स के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप, लखनउ सुपर जायंट्स के मालिकाना हक वाली टीम और दिल्ली कैपिटल्स की प्रिटोरिया कैपिटल्स जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें
SA20 2023: पार्ल रॉयल्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 5 विकेट से दी शिकस्त