IND V/S NZ 2nd ODI: भारतीय बॉलर्स के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, 108 रनों पर धराशायी हुई टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में शेड्यूल रहा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके बाद सब कुछ भारत के पक्ष में गया।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 21, 2023 10:46 AM IST / Updated: Jan 21 2023, 04:32 PM IST

India V/S New Zealand 2nd ODI. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय बॉलर्स के सामने घुटने टेक दिए हैं। न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 108 रनों पर ही सिमट गई। दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबलों में यह न्यूजीलैंड का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इस मैच में भारतीय बॉलर्स ने शुरू से ही दबाव बनाया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। इस तरह से पूरी टीम 34.3 ओवर्स में सिर्फ 108 रन बनाकर आउट हो गई।

कैसी रही भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर उनके इस निर्णय सही साबित कर दिया। शमी ने न्यूजीलैंड के फिन एलन को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोहम्मद शमी ने कुल 6 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ सिर्फ 18 रन दिए 3 विकेट हासिल किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन डाला और सिर्फ 10 रन देकर 1 विकेट लिया। शार्दूल ठाकुर ने 6 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हार्दिक पंड्या ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। कुलदीप यादव ने 7.3 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 3 ओवर डाले और 7 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा। न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई।

गेंदबाजों ने 7 मेडन ओवर डाले

कैसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर फिन एलन बिना खाता खोले आउट हो गए। डेवान कॉनवे ने 16 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने 20 गेंद पर 2 रन बनाए। डेरेल मिशेल ने 3 गेंद खेलकर 1 रन बनाए। कप्तान टॉम लैथम ने 17 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पिछले मैच के शतकवीर ब्रेसवेल सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए। मिशेल संतेनर ने तेज 27 रनों की पारी खेली। हेनरी शिपले ने 2 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन ने 9 गेंद खेलकर 1 रन बनाए। लास्ट विकेट के तौर पर टिकनर ने 2 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में सिर्फ 10 चौके लगाए और 1 भी छक्का नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 2nd ODI: हार्दिक पंड्या का यह कैच नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, बल्लेबाज को कुछ यूं किया खामोश-देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!