सार

भारत बाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के पहले 6 विकेट सिर्फ 56 रनों पर चटका दिए। इसमें हार्दिक पंड्या का एक कमाल का कैच है।

 

Hardik Pandya Stunnig Catch. रायपुर में खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल वनडे मैच में दर्शकों को भारतीय टीम का अलग ही रंग देखने को मिला है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढा दिया और पहले 5 विकेट सिर्फ 30 रनों के भीतर ही चटका दिए। इनमें सभी भारतीय तेज गेंदबाजों ने विकेट निकाले लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी ही गेंद पर जिस तरह का कैच पकड़ा वह दर्शनीय कैच रहा। ऐसा कैच बहुत ही कम देखने को मिलता है। हार्दिक पंड्या के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हार्दिक पंड्या का बेहतरीन कैच
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर ने दबाव बनाया और कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंद पकड़ाई। हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर शानदार कैच पकड़ा। सामने न्यूजीलैंड के डेवान कॉनवे थे और उन्होंने विकेट के सामने तेज शॉट मारा लेकिन हार्दिक ने जमीन से लगती गेंद को एक हाथों से ऐसे लपक लिया मानों गेंद चुंबक की तरफ उनके पंजों में फंस गई हो। किसी भी गेंदबाज के लिए इस तरह का कैच पकड़ना मुश्किल होता है लेकिन जब फिटनेस हार्दिक पंड्या जैसी तो यह कमाल का कैच देखने को मिला। टीवी कमेंटेटर्स ने भी इस कैच की जमकर तारीफ की है।

 

 

कैसी रही भारतीय गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंजबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाया और हालत यह रही कि पहले 6 ओवर में किवी टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी और दो विकेट भी खो दिए। पहले ही ओवर में फिल एलन को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 8 रन पर निकोल्स का विकेट गिरा। तीसरा विकेट 9 रनों पर गिरा। चौथा विकेट 15 रनों पर धराशायी हो गया। कप्तान टाम लैथम का के रूप में 5वां विकेट भी 15 रनों पर ही गिर गया। इसके बाद ब्रेसवेल ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन 56 रनों पर ब्रेसवेल भी चलते बने। ब्रेसवेल ने कुल 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड के पहले 5 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ: दुनिया के चौथे सबसे बड़े स्टेडियम में 1st इंटरनेशनल मैच, जानें कैसा है मौसम-पिच का मिजाज?