IND vs NZ, semi final match: किसी को प्यार से चीकू तो किसी को शाना बुलाते हैं इंडियन क्रिकेटर्स, यह है इनके 10 क्यूट निकनेम

Published : Nov 15, 2023, 08:18 AM IST
Virat-Kohli-to-Rohit-Sharma-10-cricketers-nickname

सार

Indian cricketers nickname: हम सभी को घर में या दोस्त कोई ना कोई निकनेम यानी कि पेट नाम के साथ बुलाते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय क्रिकेटर्स के निकनेम क्या है, आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है। यह मैच आज यानी की 15 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले आइए हम आपको बताते हैं आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स की निकनेम। जी हां, आपको भी जानकार हैरानी होगी कि भारतीय क्रिकेटर्स के निकनेम बड़े फनी और मजेदार है। किसी को चीकू तो किसी को शाना कहकर बुलाया जाता है।

विराट से लेकर रोहित तक के निकनेम

इंस्टाग्राम पर cricketpremi.10 नाम से बने पेज पर भारतीय क्रिकेटर्स का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा तक अपने निकनेम बता रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा का पेट नाम सुनकर तो आपकी हंसी ही छूट जाएगी...

 

 

एमएस धोनी- माही

विराट कोहली- चीकू

रवींद्र जडेजा- जड्डू

सुरेश रैना- सोनू

अजिंक्य रहाणे- अज्जू

शिखर धवन- गब्बर

रविचंद्रन अश्विन- ऐश

युवराज सिंह- यूवी

हरभजन सिंह- सोनू, भज्जी

हार्दिक पांड्या- हैरी

रोहित शर्मा- शाना

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। सबसे ज्यादा लोगों को मजा रोहित शर्मा का नाम सुनकर आया, जिन्हें प्यार से शाना यानी कि होशियार या चतुर बुलाया जाता है। वहीं, विराट कोहली का नाम भी बड़ा प्यारा है जिन्हें प्यार से चीकू बोला जाता है।

आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल खेलेगी भारतीय टीम

दूसरी ओर भारतीय टीम के शेड्यूल की बात की जाए तो आज 15 नवंबर 2023, बुधवार के दिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मुकाबले में उतरेगी। यह मैच भारतीय समय अनुसार 2:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

और पढ़ें- हाइला! वही शक्ल, वही हेयर स्टाइल और स्माइल भी सेम टू सेम, यह एमएस धोनी नहीं बल्कि है उनके जेरोक्स कॉपी

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL