रायपुरवालों ने देखा रोहित शर्मा का दम, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, 2nd ODI में न्यूजीलैंड 8 विकेट से हारा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच भी भारत ने जीत लिया है। यह जीत कई मायनों ऐतिहासिक रही क्योंकि भारतीय टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी की फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करके मैच जीत लिया।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 21, 2023 1:08 PM IST / Updated: Jan 21 2023, 07:54 PM IST

Team India Wins ODI Series Against New Zealand. सही मायनों में कहा जाए तो रायपुर के मैदान पर रोहित शर्मा छाए रहे और ऐसा रंग जमाया कि भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली। पहले गेंदबाजी में टीम ने कमाल किया लेकिन उसमें भी रोहित का रंग इसलिए है क्योंकि उन्होंने बॉलर्स का इस तरह से इस्तेमाल किया कि जो भी मोर्चे पर आया, उसने विकेट निकाला। इसके बाद जब बैटिंग करने की बारी आई तो रोहित ने आगे बढ़कर लीड किया और बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की जीत भी पक्की कर दी।

2-0 से सीरीज पर भारत का कब्जा
भारत ने टॉस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पंड्या और वाशिंग्टन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 109 रनों का टार्गेट दिया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर 51 रनों की पारी खेलकर यह सुनिश्चित कर दिया कि भारत मैच जीतने जा रहा है। रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और 11 रन पर स्टंप आउट हो गए लेकिन इसके बाद पहुंच ईशान किशन ने कोई गलती नहीं की और भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया जबकि अभी 179 गेंद बाकी थीं। भारत ने पहला वनडे भी जीता था और दूसरा वनडे जीतने के साथ ही सीरीज पर 2-0 कब्जा कर लिया।

यह रही मैच की समरी

  1. परफार्मर ऑफ द मैच- हार्दिक पंड्या
  2. प्लेयर आफ द मैच- मोहम्मद शमी

कैसी रही भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर उनके इस निर्णय सही साबित कर दिया। शमी ने न्यूजीलैंड के फिन एलन को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोहम्मद शमी ने कुल 6 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ सिर्फ 18 रन दिए 3 विकेट हासिल किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन डाला और सिर्फ 10 रन देकर 1 विकेट लिया। शार्दूल ठाकुर ने 6 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हार्दिक पंड्या ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। कुलदीप यादव ने 7.3 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 3 ओवर डाले और 7 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा। न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 2nd ODI: भारतीय बॉलर्स के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, 108 रनों पर धराशायी हुई टीम

 

Share this article
click me!