Explainer: IND vs PAK दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी फिर भी स्टेडियम खाली? कौन है जिम्मेदार

Published : Sep 10, 2023, 07:53 PM ISTUpdated : Sep 10, 2023, 08:50 PM IST
india vs pakistan

सार

ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो स्टेडियम पूरी तरह से भर जाता है। यहां तक कि दर्शकों को भारी कीमत देने पर भी टिकट नहीं मिलता। लेकिन श्रीलंका में नजारा अलग है।

IND vs PAK ODI. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले टी20 वर्ल्डकप का मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर खेला गया था। तब स्टेडियम में 90 हजार की क्षमता से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। यह भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता का ही नतीजा था कि पूरी दुनिया से लोग वह मैच देखने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे। लेकिन इससे उलट आप श्रीलंका में हो रहे भारत-पाकिस्तान मैचों को देखेंगे तो स्टेडियम पूरी तरह से खाली ही नजर आ रहे हैं। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह जानना भी जरूरी है।

IND vs PAK ODI: क्यों खाली रहा प्रेमदासा स्टेडियम

2023 एशिया कप सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखने के लिए पूरी दुनिया के फैंस में उत्सुकता थी। कई लोग जब मैच देखने के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मैदान में पहुंचे तो फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ कि यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। क्योंकि ज्यादातर स्टैंड खाली ही दिखाई दिए। इसके पीछे के कारणों को जानना भी है।

 

 

 

 

IND vs PAK ODI: मैदान पर चौंकाने वाला दृश्य

जैसे ही भारत-पाकिस्तान के मैच की बात आई तो कैमरे खाली स्टैंडों पर घूमने लगे। यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। इस कड़े मुकाबले के दौरान खाली स्टेडियम को देखकर क्रिकेट फैंस ने निराशा जाहिर की और कई लोगों ने अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दी है।

 

 

IND vs PAK ODI: टिकटों के दाम ज्यादा

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में दर्शकों की कम संख्या के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दोषी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन मैचों के टिकट इतने मंहगे हैं कि लोग अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट करीब 10 डॉलरह और महंगा 200 डॉलर तक बिका। यह स्थानीय लोगों के लिए भी काफी ज्यादा है।

 

 

IND vs PAK ODI: हाइब्रिड मॉडल का नुकसान

2023 का एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ मेजबानी में खेला जा रहा है। भारत के सारे मैच श्रीलंका में हो रहे हैँ। यही वजह है कि दोनों देशों के दर्शक यह मैच स्टेडियम में देखने के लिए नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड इसी तरह से करते रहे तो जल्द ही भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को देखने वाले दर्शक भी नहीं मिलेंगे।

 

 

IND vs PAK ODI: कम की गई टिकट की कीमतें

टिकटों की कम बिक्री को देखते हुए आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले सहित सभी सुपर फोर मैचों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। अब सी और डी अपर ब्लॉक टिकटों की कीमत घटाकर एलकेआर 1000 कर दी गई है। जबकि सी और डी लोअर ब्लॉक टिकटों की कीमत एलकेआर 500 कर दी गई। हालांकि ये कम दरें केवल सुपर फोर के लिए ही लागू हैं।

 

 

IND vs PAK ODI: बारिश बनी सबसे बड़ी बाधा

भारत बनाम पाकिस्तान का पहला मैच बारिश से धुलने का गलत मैसेज क्रिकेट फैंस के बीच गया और लोगों को लगा कि जब मैच ही पूरा नहीं हो पाएगा तो स्टेडियम जाने का क्या फायदा होगा। यही कारण है कि दूसरे मैच के दौरान भी लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। बाकी की कसर बारिश ने पूरी कर दी और टिकटों के बढ़े दाम ने लोगों को टीवी पर ही मैच देखने के लिए मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें

Watch Video: भारतीय टीम के सपोर्ट में आई मिस्ट्री अफगान गर्ल, पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार