IND vs PAK ODI: 3 खिलाड़ियों के बीच से रॉकेट की तरह निकली गेंद, पाक की फिल्डिंग पर आई मीम्स की बाढ़

Published : Sep 10, 2023, 05:42 PM IST
gill catch drop

सार

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की और 58 रन बनाकर आउट हुए। 

Pakistan Fielding. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान की फिल्डिंग को लेकर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है। सबसे ज्यादा मजे उस कैच के लिए जा रहे हैं, जो शुभमन गिल का फर्स्ट स्लिप पर छूटा था। उस कैच को लेने के लिए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के अलावा पहले स्लिप पर इफ्तिखार और दूसरे स्लिप सलमान आगा मौजूद थे। यह कैच छूटने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फिल्डिंग को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

 

 

कौन लेगा कैच-कौन लेगा कैच

शुभमन गिल ने नसीम शाह की गेंद पर कट किया और स्लिप के दोनों खिलाड़ियों के कंन्फ्यूजन में वह गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि दोनों खिलाड़ी यही सोचते रह गए कि कौन कैच लेगा और इसी कंफ्यूजन में गेंद बाहर निकल गई।

 

 

 

 

IND vs PAK ODI: शुभमन गिल को दो जीवनदान

  • मैच के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर प्वाइंट पर कैच छूटा
  • मैच के 8वें ओवर में तीसरी गेंद पर स्लिप पर आसान कैच छूटा
  • दोनों बार नसीम शाह की गेंदबाजी पर शुभमन को जीवनदान

 

 

 

 

भारत के ओपनर्स ने की सटीक शुरूआत

एशिया कप का अहम मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की है और 9 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। वहीं कुछ देर बाद रोहित शर्मा भी हाफ सेंचुरी जड़ दी है। हालांकि रोहित शर्मा 56 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी 58 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। बाद में 25वें ओवर के बाद बारिश के बाद खेल को रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup 2023 Live: 25वें ओवर में बारिश ने रोका खेल, 147 रन बना चुका है भारत

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौंकाने वाली कंट्रोवर्सी, 4 क्रिकेटरों को तत्काल प्रभाव से क्यों किया गया सस्पेंड?