IND vs PAK Asia Cup: जीवनदान के बाद गिल का गदर, हाफ सेंचुरी के लिए खेली सिर्फ इतनी गेंद

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दी है। उन्होंने पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज के सामने शानदार बैटिंग की और 58 रन बनाकर आउट हुए।

 

Shubhman Gill vs Shaheen Shah. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच जारी है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग शुरू की और दोनों ओपनर्स ने पिछली बार के मुकाबले अटैकिंग रूख अपनाया। पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल ने मैदान पर गदर मचा दिया और अर्धशतक जड़ दिया है। गिल ने सिर्फ 33 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने पिछली बार के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टार्गेट पर लिया और उन्हें ताबड़तोड़ चौके जड़े। शुभमन गिल की बैटिंग का ही कमाल था कि 3 ओवर के बाद ही शाहीन को गेंदबाजी आक्रमण से हटाना पड़ गया। बाद में शाही ने ही शुभमन गिल को 58 रनों पर आउट किया।

IND vs PAK ODI: शाहीन के 3 ओवर में बने 31 रन

Latest Videos

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछली बार भारत के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था और सबसे किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन इस मुकाबले में गिल ने उनकी गेंदबाजी की धार कुंद कर दी। गिल ने शाहीन की गेंदों पर कुल 5 चौके जड़े। शाहीन ने पहले तीन ओवर में 31 रन लुटा दिए, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी अटैक से हटा दिया गया। इस बार तो रोहित शर्मा ने भी पहले ओवर में शाहीन की गेंद पर छक्का जड़ा था।

 

 

IND vs PAK ODI: शुभमन गिल को दो जीवनदान

IND vs PAK ODI: बारिश हुई तो रिजर्व डे

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से एक पारी के बाद ही रद्द कर दिया गया था। इसलिए इस बार रिजर्व डे रखा गया है। यदि यह मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाया तो 11 सितंबर को फिर से खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच इस ब्लाक बस्टर मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक कोलंबो पहुंचे हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार