IND vs PAK Asia Cup: शाहीन पर सिक्स जड़ने के बाद रोहित का तूफान, छक्का मारकर की सचिन-जयसूर्या की बराबरी

Published : Sep 10, 2023, 04:23 PM IST
rohit sharma

सार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय ओपनर्स ने उनकी रणनीति फेल कर दी। 

Rohit Sharma 50th Half Century. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में दोनों भारतीय ओपनर्स ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। पहले शुभमन गिल ने शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाकर रन कूटे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने नसीम शाह और स्पिनर शादाब खान को निशाने पर लेकर हाफ सेंचुरी जड़ी। रोहित शर्मा का यह 50वां अर्धशतक रहा। रोहित ने पारी के पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की अंतिम गेंद पर गजब का सिक्स जड़ा। इसके बाद वे शानदार बैटिंग करते रहे और शादाब खान की बॉल पर लगातार छक्के-चौके जड़कर 50 रनों का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर शादाब की गेंद पर कैच आउट हुए।

IND vs PAK ODI: रोहित शर्मा ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। उन्होंने 12 बार अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने 9-9 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 8 बार वनडे एशिया कप में 50 प्लस स्कोर कर चुके थे। पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने 50 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

 

 

IND vs PAK ODI: शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच जारी है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग शुरू की और दोनों ओपनर्स ने पिछली बार के मुकाबले अटैकिंग रूख अपनाया। पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल ने मैदान पर गदर मचा दिया। उन्होंने पिछली बार के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टार्गेट पर लिया और उन्हें ताबड़तोड़ चौके जड़े। शुभमन गिल की बैटिंग का ही कमाल था कि 3 ओवर के बाद ही शाहीन को गेंदबाजी आक्रमण से हटाना पड़ गया।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup: जीवनदान के बाद गिल का गदर, हाफ सेंचुरी के लिए खेली सिर्फ इतनी गेंद

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार