सार
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दी है। उन्होंने पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज के सामने शानदार बैटिंग की और 58 रन बनाकर आउट हुए।
Shubhman Gill vs Shaheen Shah. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच जारी है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग शुरू की और दोनों ओपनर्स ने पिछली बार के मुकाबले अटैकिंग रूख अपनाया। पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल ने मैदान पर गदर मचा दिया और अर्धशतक जड़ दिया है। गिल ने सिर्फ 33 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने पिछली बार के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टार्गेट पर लिया और उन्हें ताबड़तोड़ चौके जड़े। शुभमन गिल की बैटिंग का ही कमाल था कि 3 ओवर के बाद ही शाहीन को गेंदबाजी आक्रमण से हटाना पड़ गया। बाद में शाही ने ही शुभमन गिल को 58 रनों पर आउट किया।
IND vs PAK ODI: शाहीन के 3 ओवर में बने 31 रन
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछली बार भारत के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था और सबसे किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन इस मुकाबले में गिल ने उनकी गेंदबाजी की धार कुंद कर दी। गिल ने शाहीन की गेंदों पर कुल 5 चौके जड़े। शाहीन ने पहले तीन ओवर में 31 रन लुटा दिए, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी अटैक से हटा दिया गया। इस बार तो रोहित शर्मा ने भी पहले ओवर में शाहीन की गेंद पर छक्का जड़ा था।
IND vs PAK ODI: शुभमन गिल को दो जीवनदान
- मैच के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर प्वाइंट पर कैच छूटा
- मैच के 8वें ओवर में तीसरी गेंद पर स्लिप पर आसान कैच छूटा
- दोनों बार नसीम शाह की गेंदबाजी पर शुभमन को जीवनदान
IND vs PAK ODI: बारिश हुई तो रिजर्व डे
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से एक पारी के बाद ही रद्द कर दिया गया था। इसलिए इस बार रिजर्व डे रखा गया है। यदि यह मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाया तो 11 सितंबर को फिर से खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने यह ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच इस ब्लाक बस्टर मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक कोलंबो पहुंचे हैं।